aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 6

भारत के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली ने अपने वादे के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होने के साथ ही विराट कोहली की टी20 की कप्तानी छोड़ने का वादा किये थे अब उसी के अनुसार उनका t20 से कप्तानी छोड़ दिए है है अब उनके जगह पर टीम के कमान संभालेंगे विराट कोहली टीम का नया कप्तान रोहित शर्मा को बनाया जा चुका है |

विराट ने अपनी कप्तानी के दौरान कई खिलाड़ियों के करियर बनाए, लेकिन रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में विराट के चहेते खिलाड़ियों को बाहर बैठा सकते हैं. हम आपको उन्हीं तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका करियर रोहित के कप्तान बनने के साथ ही खत्म हो सकता है आईये बताते है वो तीनो खिलाड़ी कौन है…

1. मोहम्मद सिराज (तेज गेंदबाज,भारत) :-

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज विराट कोहली के काफी खास खिलाड़ियों में से एक हैं. सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में तो अपनी जगह एकदम पक्की कर ली है. लेकिन आईपीएल में उनके अच्छे प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में आने का भी एक मौका था. हालांकि रोहित के कप्तान बनने के बाद ऐसा संभव हो पाना काफी मुश्किल ही है. सीमित ओवर क्रिकेट में सिराज ने टीम इंडिया के लिए ज्यादा मैच नहीं खेले हैं और आगे भी उनका चुना जाना काफी मुश्किल ही नजर आता है | कयास लगाया जा रहा है की टीम के दो शानदार बॉलर बुमराह और पंत के आने के बाद इनका निकलना तय है |

2. नवदीप सैनी (तेज गेंदबाज,भारत) :-

सिराज की ही तरह विराट के एक और फेवरेट गेंदबाज नवदीप सैनी का करियर भी रोहित की कप्तानी में मुश्किल में पड़ सकता है. सैनी विराट की कप्तानी में लगातार टी20 टीम में रहते थे. लेकिन रोहित उन्हें ज्यादा मौके नहीं देंगे |

3.  वरुण चक्रवर्ती (स्पिनर,भारत) :-

युवा स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह दी गई. वरुण को आईपीएल में उनके अच्छे प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में जगह दी गई थी | लेकिन ये खिलाड़ी ऐसा प्रदर्शन वर्ल्ड कप में नहीं कर पाया, जैसे की इससे उम्मीद थी. ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी में उनका भी टीम से पत्ता कटना लगभग तय ही है | वरुण टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मैचों में एक भी विकेट नहीं ले पाए. ऐसे में वरुण को आगे मौका दिया जाए इसका चांस काफी कम है |

साभार :- ZEE MEDIA

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...