aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 18 3

हाल ही में LIC ने अपना शानदार ऑफर अपने कस्टमर के बीच लाया है | अगर आप भी अपने लिए पेंशन योजना लेने का प्लान कर रहे हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का ये प्लान के बारे में जरूर समझिये | जानकारी के अनुसार भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने 1 जुलाई से सरल पेंशन (Saral Pension) योजना की शुरुआत कर दी है। यह सिंगल प्रीमियम योजना है जिसमें पॉलिसी लेते समय आपको एक बार ही पूरा प्रीमियम चुकाना होगा। इसके बाद आपको पूरे जीवन एक तय पेंशन की राशि मिलेगी। इसकी खासियत है कि इस प्लान में पॉलिसी शुरू होने की तारीख से 6 महीने बाद पॉलिसी होल्डर को किसी भी समय लोन मिल जाएगा।

Also read: Bhagalpur Train Schedule: 25 अप्रैल से 27 जून तक एक महीने दौड़ेगी स्पेशल ट्रेनें, जान लीजिये क्या होगी समय-सीमा

LIC सरल पेंशन योजना दो तरीके की हैं :

ज्वाइंट लाइफ:  सूत्रों के मुताबिक LIC के इस योजना में पति पत्नी दोनों की कवरेज होती है. इसमें पति या पत्नी जो भी लंबे समय तक जीवित रहता है, उसे पेंशन मिलती है. जब दोनों ही नहीं रहेंगे तो नॉमिनी को बेस प्राइस दे दिया जाता है |

Also read: Dolly Chaiwala Viral Video : दुसरे को एक टपरी में चाय पिलाने वाला खुद बुर्ज खलीफा में पीते दिखा कॉफी, लोग बोल रहे डॉली भाई का जलवा है

सरल पेंशन योजना की खासियतें

>> बीमाधारक के लिए पॉलिसी लेते ही उसका पेंशन शुरू हो जाएगा |
>> अब ये आप पर निर्भर करेगा कि पेंशन हर महीने चाहिए या तिमाही, छमाही या सालाना. ये विकल्प आपको स्वयं चुनना होगा |
>> ये पेंशन योजना ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से ले सकते हैं |
>> इस योजना में 12000 रुपये साल का न्यूनतम लगाना होगा. इसमें मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट की कोई सीमा नहीं है |
>> ये योजना 40 से 80 साल तक के लिए लोगों के के लिए है |
>> इस प्लान में पॉलिसी शुरू होने की तारीख से 6 महीने बाद पॉलिसी होल्डर को किसी भी समय लोन मिल जाएगा |

Also read: बिहारवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी 3737.51 करोड़ की लागत से पटना से बक्सर तक बनेगा फोरलेन सड़क, इन दो जगहों के लिए एलिवेटेड रोड, टेंडर

नोट : इस न्यूज़ को इंटरनेट पर उपलब्ध अन्य वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है। firstbharatiya.com अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है।

Also read: Bihar Weather : बिहार के लोगों को अगले 48 घंटे तक नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत! इन जगहों पर होगी वर्षा?

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...