aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 4 2

रविवार को रात UAE में ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैण्ड के बीच बहुत बड़ा जंग चल रहा था | जिसमे कंगारुओं ने अपना बर्चस्व दिखाया और 8 विकेट से मैच जीतकर इतिहास रच दिया और अपनी झोली में पहली बार वर्ल्ड कप का ख़िताब हाशिल किया | वहीँ जीत के हीरो रहे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ मिचेल मार्श फिर फाइनल मैच के बाद मिचेल मार्श को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया | वहीं पुरे प्रतियोगिता में अच्छा करने पर डेविड वॉर्नर को भी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. लेकिन इस बात से पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर बिल्कुल खुश नहीं हैं.अख्तर के हिसाब से ये खिताब डेविड वार्नर को नहीं मिलना चाहिए |

Also read: After Rohit Sharma, This Player Set to Become Permanent Test Captain, Ajit Agarkar Himself Endorses the Decision

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने डेविड वार्नर को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिए जाने के बाद ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘वास्तव में यह देखने के लिए उत्सुक था कि बाबर आजम मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने। निश्चित रूप से पक्षपातूर्ण फैसला।’ उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल है। उनके ट्वीट पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ लोगों ने उनकी बात से सहमित जताई है, जबकि कुछ लोगों ने उनका मजाक भी उड़ाया।

Also read: IND vs AUS: Australian Batsmen Confounded by Ravi Bishnoi’s Spin, Equals the Record of a Legendary Bowler

icc t20 world cup 2021 australia announce 15 member squad for world cup  aaron finch rkt | T20 World Cup के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, IPL में  करोड़ों में बिके इन

उनके हिसाब से से ये है असली हक़दार

पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज़ शोएब अख्तर का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब नहीं दिया जाना चाहिए था, बल्कि इसके असली हकदार तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम थे. अख्तर ने एक ट्वीट कर अपनी ये बात पूरी दुनिया के सामने रखी. अख्तर ने कहा, ‘वास्तव में देखने के लिए उत्सुक था कि बाबर आजम मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने. निश्चित रूप से अनुचित निर्णय.’ शोएब अख्तर ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि बाबर ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. |

Also read: IND vs AUS: ‘They Snatched the Match from Us…’ Matthew Wade Credits These 2 Indian Players for India’s Victory

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...