aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 29 1

ऑस्ट्रेलिया के खिलाडी ने ही किया था पाकिस्तान को जितने की प्रार्थना लेकिन इंशाअल्लाह पाकिस्तान जीतेगा… यह बात मैथ्यू हेडन ने टी-20 वर्ल्ड कप-2021 के दूसरे सेमीफाइनल से ठीक पहले कही है। यह मैच ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होना है और हेडन अपने ही देश की नेशनल टीम को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। अगर अभी तक आप नहीं समझें हैं |

Also read: T20 World Cup: India to Face Uganda in an Upcoming Match – Yes, It’s Happening

तो बता दें कि यह वही मैथ्यू हेडन हैं, जो ऑस्ट्रेलिया की जीत के लिए जान लगा देते थे, लेकिन फिलहाल पह पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजी सलाहकार हैं। लेकिन मैच में कुछ और ही कमाल दिखा और मात्र 17 गेंदों पर 41 रनों की शानदार पारी खेलकर mathew wade ने अपनी टीम को फाइनल का टिकट दिलवाया |

Also read: Pakistan Team Appoints New Head Coach, PCB Entrusts Major Responsibility to This Veteran

उन्होंने क्यों की ऐसी बात :

बता दें मैथ्यू ऐसी बात इसलिए कर रहे है क्योंकि वह अभी पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजी सलाहकार हैं. मैच  से पहले ने उन्होंने दोनों देश के बीच के मुकाबले के बारे में भी कहा कि,

Also read: IND vs AUS: ‘Will Try to Maintain This Rhythm’, Australia’s Leading Fast Bowler Makes a Significant Statement

यह काफी असामान्य अहसास है। मैं दो दशक से अधिक समय तक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का योद्धा रहा, इसलिए इससे मुझे इन खिलाड़ियों की ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट संस्कृति की भी अच्छी समझ है।’

Also read: IND vs AUS: Even After 10 Days of the World Cup Final, Pat Cummins Can’t Forget Virat Kohli’s Wicket, Says ‘Even When Dying…

:- मैथ्यू हेडन ऑस्ट्रलियाई क्रिकेटर ,पाकिस्तानी क्रिकेट सलाहकार

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर हेडन का मानना यह है की पाकिस्तान के लिए ये ख़िताब बहुत महत्वपूर्ण है खास कर ऐसे समय में जिसमे लम्बे समय से उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी से वंचित होना पड़ा  है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...