aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 4 1

बिहार तो पुरे भारत में सबसे गरीब प्रदेश है ही यहाँ पर लोग अपनी जरूरत के हिसाब से कई एजेंट से कर्जा ले लेते है | फिर समय पर उस पैसे को नहीं चुकता करने पर लोगों के साथ गलत तरीके से पेश आते है | एजेंटऔर फिर जब तक रिकवरी एजेंट लोन की पूरी रकम ब्याज समेत हासिल नहीं कर लेते वह उनका पीछा नहीं छोड़ते। लेकिन यहां तो मामला कुछ अलग ही हो गया। बिहार से आई इस खबर ने सबको चौंका दिया। जब एक रिकवरी एजेंट को लोन का पैसा नहीं मिला तो वह महिला कस्टमर की बेटी को लेकर ही फरार हो गया।

Also read: Patna Metro News : राजधानी पटना वाला मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिये कब से ट्रैक पर दौड़ेगी पहली मेट्रो ट्रेन

दरअसल रिकवरी एजेंट का नाम अमर कुमार है जो कि पटना के फुलवारी शरीफ में किराये के मकान में रहता है। वह जिस लड़की को भगाकर अपने साथ ले गया वह हजारीबाग की रहने वाली है और उसका नाम ऋतु कुमारी है। और उआकी माँ एजेंट अमर कुमार के माध्यम से लोन ली थी | आईये थोडा विस्तार से समझते है इस पुरे मामला को…

एजेंट आरोपी युवक अमर कुमार (amar kumar) सिंह ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वह एक फाइनेंस कंपनी में बतौर रिकवरी एजेंट काम करता है | अपने कार्य के दौरान उसने अपनी कंपनी से हजारीबाग की रहने वाली एक महिला को लोन (Loan) दिलवाया था. लेकिन, वह महिला लोन का पेमेंट नहीं कर पा रही थी. लोन वसूली के क्रम में वह अक्सर पैसे के लिए महिला के घर जाया करता था. इसी दौरान उसकी बातचीत महिला की बेटी से होने लगी और धीरे-धीरे वह दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे |

लड़की ऋतु कुमारी ने बताया कि मेरी मां ने लोन लिया हुआ था। वह पैसे नहीं दे पा रही थी तो अमर अक्सर इस सिलसिले में घर आता था। मां ने उसे बार-बार घर आने से मना किया था। ऐसे में उसने मेरा मोबाईल नंबर ले लिया ताकि फोन पर ही लोन की बात कर सके और घर आने की जरूरत ना पड़। लेकिन फिर मोबाईल पर हमारी ज्यादा बातें होने लगी और अमर मुझ से शादी करने की बात कहने लगा।

पीड़ित युवती ऋतु कुमारी ने आगे बताया कि अमर उसको शादी के नाम पर हजारीबाग से पटना लाया था लेकिन यहां आकर वह शादी करने से इनकार करने लगा | और शादी करने से मना कर दिया। इस बात से लड़की बहुत दुखी हुयी और ये सारी जानकारी पुलिस को दी और अपनी सिकायत दर्ज कराई | जिसके बाद फुलवारी शरीफ थानाप्रभारी रफीकुर ने लड़का लड़की से बातचीत की और फिर मंदिर में दोनों की शादी करा दी। बता दे की इस शादी की सुचना दोनों के परिवार वाले को भी दिया गया था |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...