aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 37

हर किसी का सिर गर्व से ऊंचा हो जाएगा जब उन्हें पता चलेगा कि इन दोनों बहनों ने एक साथ बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा पास की और आज एक साथ एक जिले में सीनियर डिप्टी कलेक्टर के तौर पर कार्य कर रही हैं। सीतामढ़ी में सीनियर डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थापित नीलम कुमारी व सोनी कुमारी एक कर्तव्यनिष्ठ महिला पदाधिकारी के रूप में पहचान रखती हैं, लेकिन दोनों आपस में सगी बहनें हैं और यहीं पास में मोतिहारी की रहने वाली हैं, ये बात कम ही लोगों को पता है।

Also read: घर में रहकर करती थी पढ़ाई लोग कहते थे कुछ नहीं कर पायेगी सलोनी अपने मेहनत के पर पास की UPSC परीक्षा ताना बदल गया ताली में

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दोनों सगी बहनों के बारे में डीपीआरओ परिमल कुमार नेदैनिक जागरण से यह जानकारी शेयर की। इसके बाद सीनियर डिप्टी कलेक्टर सोनी कुमारी ने भी हामी भरी। उन्होंने बताया कि दोनों बहनों ने एकसाथ बीपीएससी क्वालीफाई की और फ‌र्स्ट च्वाइस के तौर पर सीतामढ़ी जिले का ऑप्शन दिया।

लिहाजा, दोनों बहनों को एकसाथ काम करने का मौका मिल गया। अब एक ही क्वार्टर में साथ रहती भी हैं। निश्यच ही यह किसी इक्तेफाक से कम नहीं लगता और किस्मत वालों को ही यह नसीब होता है | दो भाई विशाल आनंद और गोपाल आनंद हैं। विशाल दिल्ली आइआइटी से पढ़ा हुआ है।

बीपीएससी क्वालीफाई करने के बाद यूपीएससी की परीक्षा में मेंस भी दिया है। अभी जेएनयू में पढ़ाई कर रहा है। विशाल आनंद अभी मेडिकल की तैयारी कर रहा है। दोनों एकसाथ आए यहां पर यह हमारे लिए भी खुशी की बात है।साथ में मिलकर हम दोनों बहनों ने बीपीएससी की तैयारी भी की। साथ में जॉब हुआ और एक ही जगह पोस्टिग मिल गई।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...