aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 23

बिहारवासी को बड़ी खुशखबरी अब बिहार के मुज्ज़फरपुर में भारत का सबसे प्रथम प्लास्टिक से पेट्रोलियम बनाने वाला प्लांट शुरू हो गया है‌।‌ और सबसे खास बात यह है की मात्र 7-८ रुपये क प्लास्टिक से 70-80 रुपये का डीजल पेट्रोल बनेगा | इस प्लांट का उद्घाटन मुज्ज़फर पुर के एक छोटे से गाव कुढनी के खरौना इलाका में कचरा से पेट्रोल डीजल बनाने की प्लांट का उद्घाटन बिहार सरकार के मंत्री राम सूरत राय के द्वारा किया गया है | वहीँ इस प्लांट के उद्घाटन क वक़्त वहां के आस पास के लोगों को भीड़ बहुत बड़े संख्या में दिखी सभी लोग इसको लेकर काफी उत्साहित लग रहे थे |

जागरण - News

यह प्लांट पुरे भारत का पहला प्लांट एस अहै जो फेके गए कूड़े कचड़े से डीजल और पेट्रोल का निर्माण करेगा | प्लांट के फाउंडर और ग्रैविटी एग्रो एन्ड इनर्जी के सीईओ आशुतोष मंगलम ने कहा कि रोजाना 150 लीटर डीजल और 130 लीटर पेट्रोल तैयार होगा। इसकी विधि के बारे में समझाते हुए कहा कि कचरा को ब्यूटेन में बदला जाएगा फिर इसे आइसो ऑक्टेन का रूप दिया जाएगा। इसके बाद जरुरी तापमान से आइसो ऑक्टेन को डीजल व पेट्रोल में बदला जाएगा। उन्होंने आगे बताया की इसका ट्रायल भी देहरादून में किया गया है जो पूरी तरह से सफल हुआ | और उन्होंने ने बताया की कचरा नगर निगम से निम्न दामो पर खरीदी जाती है | और उससे ही लगभग ८ से 10 घंटो में पेट्रोल एवं इजल तैयार किया जाता है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...