बिहार :- छठ पर्व ज्यदातर बिहार और up में मनाया जाने वाला लोक आस्था का महापर्व छठ दीवाली खत्म होते ही शुरू हो जाती है | और लोग छठ की शुरुआत बहुत धूमधाम से करते ही छठ एक ऐसा पर्व है जो की देश के हर एक कोने से लोग अपने घर आते है | और छठ पर्व को बहुत ही धूम- धाम से मनाते है | बिहार का सबसे बड़ा पर्व छठ को माना जाता है | और छठ पर्व में सभी घर की महिला अपने -अपने घर पर मिट्टी की चूल्हा बनाती है | और उसमे छठी मैया की प्रसाद बनाकर छठी मैया को अर्पित करती है |

पटना में  सड़कों के किनारे बिक रहे मिट्टी के चूल्हे

बता दे की बिहार में बाज़ार की तो रौनक दुर्गा पूजा से ही शुरू हो जाती है |लेकिन दीवाली आते आते थोड़ी तेज और छठ में तो मार्केट भीड़ से खचाखच भर जाती है | और आजकल लोग मिट्टी के चूल्हा बनाते बहुत कम लोग है | अधिकतर लोग तो मार्केट से ही ले आते है | और भी चीजे है छठ में लोग लेते है | वहीँ हम छठ की प्रसद की बात करें तो छठ पूजा की मुखाय्य प्रसाद ठेकुआ को माना जाता है |

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

छठ (Chhath 2021) के लिए मिट्टी का चूल्हा खरीदने आए लोग कीमत को लेकर थोड़ा हैरान भी हैं लेकिन कुम्हारों ने बताया कि इस बार उन्हें भी कम ही बचत हो रही है. छठ के लिए स्पेशल मिट्टी को खरीदकर लाते हैं. फिर उसे मजबूती देने के लिए उसमें अलग से पुआल वगैरह भी मिलाया जाता है |

SOURCE :- next bihar

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...