aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 83

सोमवार की शाम NEET का रिजल्ट घोषित हुआ था जिसमे लाखो बच्चो के भाग का फैसला आया है | वही इस बड़े परीक्षा में बिहार के राजधानी पटना के दर्श कौस्तुभ ने भी अपना कमाल दिखाया है | बता दे की बिहार के लाल दर्श कौस्तुभ ने all india एग्जाम NEET में टोटल 720 में से 706 अंक के साथ 50वें रैंक मिला है वहीँ बिहार के toper भी है | पुरे बिहार का सर गौरव से ऊँचा कर दिया है | दर्श बताते है की वो वो अपना पढाई कोचिंग नीट के तैयारियो के लिए आकाश इंस्टीट्यूट से कोचिंग की थी |

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी नीट ने अपना रिजल्ट सोमवार की शाम को ही घोषित किया था | जिसमे उसने बताया है की ऊपर से टॉप 1.मृणाल कुटेरी जो की (तेलंगाना) के रहने वाले है वही 2.तन्मय गुप्ता जी मूल रूप से दिल्ली के निवासी है | वही तीसरे स्थान पर है कार्तिका जी नायर जो की महाराष्ट्र से आते है | इन तीनो उम्मीदवारों ने पुरे देश लेवल की एग्जाम NEET में इन तीनो उम्मीदवार का स्थान सबसे ऊपर रहा है | वही बिहार के स्टेट टॉपर के रूप में दर्श कौस्तुभ ने बाज़ी मारा है |

जानकारी के अनुसार नीट की परीक्षा पिछले 12 सितम्बर की हुई थी | जिसमे लगभग 95 % से ऊपर के ही छात्र पंजीकृत छात्र मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए शामिल हुए थे | इस साल नीट के लिए रिकॉर्ड 16.14 लाख छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. नीट एग्जाम में आए रैंक के आधार पर देश भर के मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस सीटों पर दाखिला होता है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...