aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 63 3

ये मामला बिहार के लखी सराय के पीरी बाज़ार स्थित थाने में लगभग २ से तीन घंटो तक ये हाई वोल्टेज ड्रामा चली लेकिन इस ड्रामा के कई घंटो बाद शादी विवाह की प्रक्रिया संपन्न हुई | अब ये खबर पूरा हाई लाइट हो गयी है | इसके चर्चा बिहार सहित देश के कोने कोने में चर्चा हो रही है बताया जा रहा ही की दोनों एक दुसरे को चाहते थे | इसमें दीदी के देवर के साथ चल रहे प्रेम प्रसंग में कुछ ऐसा हुआ कि मामला थाने तक जा पहुंचा। यहां काफी लंबी बहस के बाद युवक ने प्रेमिका की मांग पर सिंदूर भर दिया।

Also read: Bihar Weather : बिहार के लोगों को नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत इन 11 शहरों में भीषण ‘लू’ की अलर्ट! दिन पर दिन बढ़ रहा तापमान, जानिये…

लखी सराय के पीरी बाज़ार स्थित थाना महेश पुर गाव निवासी गिरानंद शर्मा के पुत्र शशिधर शर्मा की शादी मुंगेर जिले के साहाबाद सुलतानगंज के सदानंद शर्मा की पुत्री सोनी शर्मा के साथ हुई थी। और दुर्गा पूजा में कूम कूम अपने बहन सोनी के गाव मेला घुमने आई थी | और सोनी के बहन कूम कूम की अपने बहन सोनी के देवर मिथुन कुमार के साथ लगभग 2 वर्षो से प्यार मोहब्बत वाली कहानी चल रही थी | ऐसे ही चलत रह लेकिन एक दिन ऐसा आया जब वो दोनों अपनी प्यार की सीमा लांघ दी और ये सारी बात कूम कूम की बहन सोनी और उसके पति यानि कूम कूम की जीजा और मिथुन के भाई शशि धर को पता चल गया | फिर उन्होंने ये सारी बात अपने नजदीकी थाना को बताई |

फिर वहां के थाना अध्यक्ष ने दोनों को हना पर बुलाया एवं मामले की जानकारी ली | और सारी बात की जांच की फिर जानकारी मिलते ही थाना वाले ने दोनों के परिवार वाले को थाने पर बुलाया | फिर दोनों लड़का लड़की यानि मिथुन और कूम कूम से जब पुछा ज्ञ की शादी करना चाहते हो एक दुसरे से तो दोनों एक दुसरे से शादी के लिए भी राजी हो गये फिर लोगों ने वहां के स्थानीय हनुमान मंदिर में दोनों की एक दुसरे से शादी करबा दी |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...