aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 13 3

बिहार के लोगो का वर्षो का सपना बहुत जल्द पूरा होने वाली है | दरअसल, वाराणसी-हावड़ा हाइ स्‍पीड रेल के लिए सर्वे का काम शुरू हो चुका है। बिहार सर्वे करने वाली कंपनी झारखंड के गिरिडीह जिले में अपना काम कर रही है।  इसी कड़ी में बिहार के लोगों के लिए हाई स्पीड ट्रेन का सपना साकार होने की उम्मीद है। और बहुत जल्द बिहार के राजधानी पटना सहित बक्सर,आरा के साथ साथ देश के अलग-अलग हिस्सों में हाई स्पीड रेल का परिचालन शुरू किया जाएगा |

Also read: Patna Metro News : राजधानी पटना वाला मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिये कब से ट्रैक पर दौड़ेगी पहली मेट्रो ट्रेन

दिल्ली का सफ़र होगा चाँद घंटे में पूरा

भारत की राजधानी दिल्‍ली से हावड़ा का सफर चंद घंटे में पूरा हो सकेगा। इस रूट का फाइनल अलाइनमेंट अभी तय नहीं हुआ है। जिस रूट के लिए सर्वे किया जा रहा है, उसमें बक्सर, आरा, पटना, बिहारशरीफ और नवादा में स्टेशन बनाए जा सकते हैं।

बिहार के इस रास्ते पर चलेगी हाई स्पीड रेल

वाराणसी से दिल्ली के बीच हाइ स्‍पीड रेल नेटवर्क का काम पहले ही तेज है। इन दोनों रूटों का काम पूरा होने के बाद इस रूट का फाइनल अलाइनमेंट अभी तय नहीं हुआ है। जिस रूट के लिए सर्वे किया जा रहा है, उसमें बिहार के ये प्रमुख जिले बक्सर, आरा, पटना, बिहारशरीफ और नवादा में स्टेशन बनाए जा सकते हैं।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...