aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 24 1

बिहार में सरकारी विद्यालयों के तकरीबन 3.52 लाख बिहार के शिक्षकों को नया वेतनमान (15 फीसद वेतन वृद्धि) का रास्ता साफ हो गया है। पुरे बिहार में इसके लिए वित्त विभाग ने शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। साथ ही बिहार के सभी माध्‍यमिक और उच्‍च माध्‍यमि‍क विद्यालयों के शिक्षकों को वेतन भुगतान के लिए बिहार सरकार ने राशि भी जारी कर दी है। हालांकि वेतन वृद्धि का लाभ लेने के लिए बिहार के शिक्षकों को अभी इंतजार करना पड़ेगा। जब तक कि इसके लिएबिहार शिक्षा विभाग की ओर से औपचारिक तौर पर आदेश जारी नहीं कर दिया जाता है।

बिहार के शिक्षको को तोहफा

  • बिहार के शिक्षको को वेतन के लिए जारी हुए 784 करोड़ रुपये ।
  • बिहार के प्राथमिक शिक्षको को 2.60 लाख का मिलेगा लाभ ।
  • बिहार में समग्र शिक्षा अभियान के तहत मिलेगा लाभ ।
  • बिहार में PFMS के तहत बिहार के पंजीकृत शिक्षको को खाते में जायेगी रकम ।

बिहार की शिक्षा व्यवस्था लगातार मजबूत हो रही है । एक जमाना था जब नौकरियां देने की बात तो दूर बिहार में शिक्षकों को वेतन देने तक के लिए बिहार सरकार के पास पैसे नहीं थे । लेकिन बिहार सरकार ने एक एक कर हर समस्या का समाधान किया है । सबका ख्याल रखनेवाले बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने प्राथमिक शिक्षकों के वेतन मद में 784 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है । बिहार के शिक्षको को इस दुर्गा पूजा राज्य (बिहार) के 2.60 लाख प्राथमिक शिक्षकों के घर खुशियां आयेगी। इस दीपावली बिहार के शिक्षको के घर में लक्ष्मी आयेगी ।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...