aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 98

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स मामले में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कस्टडी में रखा है। एनसीबी में आर्यन खान को एक सामान्य कैदी की तरह ही व्यवहार किया जा रहा है। कस्टडी में आर्यन ने साइंस की किताब की मांग की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आर्यन खान ने इससे पहले कस्टडी में किताब की डिमांड की थी। इसके अलावा आर्यन ने नेजल स्प्रे भी मांगा है। आर्यन को ये दोनों ही चीज उपलब्ध करा दी गई है। वहीं, आर्यन खान ड्रग्स केस के दूसरे आरोपियों की तरह ही एनसीबी के मेस का खाना खा रहा है। फिलहाल कस्टडी में घर का बना हुआ खाना नहीं ले जाया सकता है। और कैदी के मेस का बना ही खाना खाने को होता है |

NCB की बड़ी कार्रवाई, गिरफ्तार किए गए SRK के बेटे आर्यन खान: कोर्ट में होगी  पेशी

आर्यन खान के साथ उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट को भी एनसीबी ने कस्टडी में लिया है। टाइम्स नाउ को दिए गए एक इंटरव्‍यू में असलम मर्चेंट ने कहा कि ‘एनसीबी बच्चों के साथ अच्‍छे से पेश आ रही है। आरोपों की जांच की जा रही है। अभी इस बारे में कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगी। मैं एक वकील होने के नाते, न्यायपालिका में विश्वास रखता हूं। सच्चाई की जीत होगी और वे बेदाग निकलेंगे। वे निर्दोष हैं।”

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...