aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 95

बिह्रार में खूब जोर शोर से पंचायत चुनाव चल रहा है | वहीँ एक मामला ऐसे सामने आया है जिसे देखकर लोग अचंभित हो रहे है बात यह है की एक ही पंचायत से एक ही पद के लिए एक ही घर के सास और बहु आमने सामने आई है | अब लोग सोच में है की आखिर वोट किसको करे | बहु को या सास को कुछ लोग तो ऐसा भी बोलते है की सास को दे या बहु को बात तो बराबर ही पड़ता है |

बहू लवली ने कहा कि धनरूआ पंचायत में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. कई योजनाओं में भ्रष्टाचार हुआ है. पंचायत में भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए और विकास करने के लिए चुनावी मैदान में आए हैं. जनता का विश्वास मेरे साथ है और मै जीतूंगी भी मेरे पंचायत के लोग मेरे साथ है |

वहीं, वर्तमान मुखिया संगीता (प्रत्याशी लवली की सास) देवी ने कहा कि चुनाव में इसहमारे देश में लोकतंत्र है और लोकतंत्र में सबका अधिकार है की वो चुनाव लड़े और वोट करे सबको अपने अपने किस्मत अजमाने की हक़ है | हमने बीते पांच 5 साल जनता की सेवा और काम किया है और विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं. अब आगे जनता को फैसला करना है| हम अपने जनताको ही भगवान मानता हू | सारा फैसला उन्ही के हाथ में है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...