aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 36 3

कहते हैं कि गुस्से में इंसान का दिमाग काम करना बंद कर देता है. इसीलिए गुस्से में कोई फैसला नहीं लेना चाहिए. कुछ लोग गुस्से में आकर ऐसा कर गुजरते हैं, जिसके लिए उन्हें जिंदगी भर पछताना पड़ता है | एक ऐसा ही मामला सामने आया है अर्जेंटीना में एक लड़की (girl)के साथ कुछ ऐसी ही हुआ है, जिसके लिए उसे जेल भी जाना पड़ सकता है | इस लड़की ने बॉयफ्रेंड (boyfriend) से झगड़े के दौरान मोबाइल फोन (mobile phone) फेंककर उसके सिर पर दे मारा था. उसे अंदाजा भी नहीं था कि इससे लड़के की मौत हो जाएगी. फिलहाल, इस लड़की पर अपने प्रेमी को मारने का केस चल रहा है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

अर्जेंटीना के ला नेसियन की रहने वाली 22 साल की रोक्साना एडलिना लोपेज  को अपने प्रेमी के साथ हाथापाई करना महंगा पड़ गया. बहस के दौरान उसने 23 साल के लुइस ग्वांटे के सिर पर मोबाइल फोन (mobile phone) फेंककर मारा था | जिससे उसकी मौत हो गई | रोक्साना पर अब क्रिमिनल कोर्ट में केस चल रहा है. फिलहाल, वह जमानत पर बाहर है | लेकिन कोर्ट (court) की कार्यवाई जारी है | मामला की सुनवाई तारीख बाय तारीख हो रही है|

ये मामला कुछ दिनों पहले की है दोनों प्रेमी एक साथ बैठेथे वहीँ पर इन दोनों को किसी बात को लेकर बहस हो गयी इतने में ही पहले लड़का ने अपनी गर्लफ्रेंड (girl friend)के ऊपर थप्पर मारा जिसके बाद लड़की को भी गुस्सा आया फिर लड़की ने भी अपने प्रेमी (lover) के ऊपर अपने एंड्राइड मोबाइल से सर पर मारा उसने ये बात कभी नहीं सोची थी की मेरे ऐसा करने से उसकी मौत हो जायेगी | जैसे ही लड़की ने उसको मारी वो उसका मोबाइल चूर-चूर हो गया और वो निचे गिर गया लेकिन डॉक्टर (doctor)के पास उन्हें तुरंत ले जाया गया फिर डॉक्टर ने वहां उसे मृत घोषित कर दिया |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...