aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 52 2

अगर आप में हौशला है हिम्मत है तो आप के लिए दुनिया के कोई भी काम असंभव नहीं है | आखिर आपको कितना भी मुश्किले आयेंगे अगर आप उससे डट कर सामना करेंगे तो एक न एक दिन सफलता आपकी कदम चूमेंगे | आज हम बात करने वाले बैसे व्यक्ति के बारे में जिन्हें एक हाथ नहीं होने की वजह से उनके माता पिता ने उन्हें भिखारिओ के हाथो बेच दी |

Also read: CDS का एग्जाम में पुरे देश में पहला रैंक आया ख़ुशी से झूम उठा पूरा परिवार, गाँव में बटे मिठाइयाँ सब बोले गर्व है बेटा!

लेकी माता पिता के छोड़ने के बाद अगर उनका कोई साथ दिया तो सिर्फ और सिर्फ उनकी बुआ जी हां दोस्तों उनकी बुआ ने उन्हें उस भिखारिओ के हाथ से छुड़ाकर अपने घर लायी और उसे पाल – पोशकर बड़ा की और आज वो चिकन तिग्गा के नाम से मशहूर है | पुरे शहर और सोशल मीडिया पर उनकी लोग जमकर तारीफ़ कर रहे है | और खूब वायरल हो रहे है |

Also read: IAS Success Story: नौकरी छोड़ शुरू की यूपीएससी की तैयारी, पहले प्रयास में नहीं मिली सफलता इस तरफ चौथे बार में की टॉप बनी अधिकारी!

दिल्ली में जन्मे तेजिंदर जिनकी उम्र अभी सिर्फ़ 26 वर्ष है। आपको बता दें तो जब उनका जन्म हुआ था तब उनके दो हाथ होने के बजाय सिर्फ़ एक ही हाथ था। इस बात से चिंतित उनके माता-पिता ने हीं उन्हें बीस हज़ार में बेच दिया और उसी समय से उनके जीवन में संघर्ष भी शुरू हुई।

सबसे दुखद बात यह है कि उनके माता-पिता ने उन्हें भीख मांगने वाले गिरोह को बेच दिया था। लेकिन तेजिंदर की अपनी बुआ से यह सब देखा नहीं गया। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद भी उन्होंने तेजिंदर को अपने पास रखकर पालने का निश्चय किया और वह आगे आकर भिखमंगो के गिरोह से उन्हें छुड़ा कर अपने घर ले आई। ये फैसला अपने आप में तेजिन्द्र सिंह के मता -पिता के लिए एक सबक है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...