aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 26 1

हमारे लिए यह बहुत ही गौरवान्वित की बात है की गूगल जो की विश्व की सबसे बड़ी कंपनी है जिसने बिहार के बेटी शालिनी झा को ₹60 का पैकेज के साथ काम करने का अवसर दिया है | शालिनी बिहार के भागलपुर जिले के सुल्तानगंज के निवासी हैं | शालिनी महज 21 वर्ष की हैं इस उम्र में उनके लिए यह बड़ी सफलता है, भागलपुर से शालिनी गूगल के लिए काम करने वाली शालिनी भागलपुर जिले की पहली बेटी है |

हम आपको बता देकी शालिनी बहुत अच्छी पढ़ी लिखी लड़की है | उसने इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वूमेन से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की है | अब उसको देश की सबसे बड़ी कम्पनी ६० लाख की पैकज दी है | ये कोई छोटा बात थोड़ी न है इसकी चर्चा पुरे गाव में है हर तरफ शालिनी की तारीफ की जा रही है |

शालिनी उन लड़कियों के लिए प्रेरणा है जो शिक्षा प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन्ना और परिवार का नाम रोशन करना चाहती हैं. शालिनी को उनके इंजीनियरिंग कॉलेज इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वूमेन के ऑन कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में ऑस्ट्रेलियन की सॉफ्टवेयर कंपनी अटलैस्सियन से 51.5 लाख रुपये के पैकेज का ऑफर मिला. उन्‍हें डाटा स्टोरेज कंपनी वेस्टर्न डिजिटल (डब्लू डी) में दो माह की इंटर्नशिप करने के बाद प्री प्लेसमेंट ऑफर मिला |

पर इन सभी ऑफिस के बाद शालिनी ने ऑफ कैंपस प्रयास करके गूगल में उनके करियर पोर्टल के द्वारा अप्लाई किया. जिसके बाद उनका सात राउंड इंटरव्यू चला. इंटरव्यू के परिणाम और उनके शिक्षा और कौशल के आधार पर उन्‍हें गूगल इंडिया में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर गूगल ने उन्हें 60 लाख रुपये वार्षिक पैकेज का ऑफर मिला है. शालिनी ने बताया है कि उन्‍होंने अभी इसे ज्वाइन नहीं किया है. उन्‍होंने कहा कि इस वर्ष अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करके अगले साल वे गूगल ज्वाइन करेंगी |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...