aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 94

हमारे देश भारत में बैटरी से चलने वाली Scotty का चलन आ गया है | बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम को देखते हुए लोग अब बैटरी वाली स्कूटर या बैटरी वाले बाइक को लेना पसंद कर रहे हैं | बढ़ते डिमांड को देखते हुए तरह-तरह की कंपनियां तरह-तरह की नई इलेक्ट्रिक बाइक और नई इलेक्ट्रिक स्कूटर दिन- प्रतिदिन लांच कर रही है | Electric Scooter and Electric Bike की बिक्री इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि कंपनियां एक से एक प्राइस रेंज में बेहतरीन फीचर्स दे रही है |

कुछ दिन पहले भारत की बड़ी कंपनी OLA electric scotty लांच किया था | जिसे लोग pre-booking और EMI पर खरीद रहे हैं | OLA S1 scotty काफी पावरफुल battery के साथ लांच हुई है | इसके लुक्स भी काफी शानदार हैं | तो चलिए आपको बताते हैं कि बिहार में सबसे अधिक बिकने वाली 10 Battery Scooter कौन सी है |

बिहार में बहुत सारे बैटरी वाले स्कूटर की ऑप्शन मौजूद हैं | जिसमें Ola S1, Simple One, EbikeGo Rugged तो है ही, साथ-ही-साथ Ather 450X, Hop Electric LYF, Bajaj Chetak Electric, Hero Electric Atria, Okinawa R30,TVS iQube और Ampere V 48 की काफी बिक्री हो रही है |

इन सब स्कूटी में ओला का कीमत सबसे ज्यादा है | OLA S1 कीमत ₹100000 से अधिक है | ओला का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 170 किलोमीटर से ज्यादा चल सकता है | OLA S1 की top स्पीड करीब 115 किलोमीटर प्रति घंटा है |

बिहार में Ather 450X Electric Scooter का भी काफी डिमांड है | Ather 450X Electric Scooter की कीमत 1.13 लाख रुपये से लेकर 1.32 लाख रुपये तक की है | एक चार्ज में यह तकरीबन 116 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है | वही टॉप स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 80km/hr है | Bajaj Chetak Electric स्कूटर भी काफी अच्छा स्कूटर है |

लेकिन Bajaj Chetak Electric स्कूटर की कीमत थोड़ा ज्यादा है | बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.42 लाख रुपये से लेकर 1.44 लाख रुपये तक पेश किया गया है। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 95 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है | वही बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...