Site icon First Bharatiya

बिग बॉस फेम सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की असली वजह सभी को डराने वाली है!

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 65

एक्टर, बिग बॉस फेम सेलिब्रिटी और टीवी पर्सनालिटी सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हो गई है. उनकी उम्र महज 40 साल थी. मौत से कुछ दिन पहले तक सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता दिख रही थी. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का 13वां सीजन जीतने के बाद एक्टर की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ था |

Also read: बिहार की बेटी की टॉप बनना चाहती है IAS भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने गिफ्ट किया लैपटॉप!

बिग बॉस के बाद शायद ही कोई हफ्ता बीता हो जब वे सुर्ख़ियों में ना रहे हों. हाल फिलहाल ब्रोकन ब्यूटीफुल के तीसरे सीजन की वजह से टॉकिंग पॉइंट बने थे. अब अचानक आई खबर पर किसी को भरोसा ही नहीं हो रहा. मौत की वजह भी हैरान करने वाली है.

Also read: खुशखबरी अब भागलपुर से हावड़ा के लिए मिली एक और वन्दे भारत ट्रेन का सौगात इन सभी स्टेशन पर रुकेगी, जान लीजिये टाइम टेबल…

चुस्त दुरुस्त दिख रहे एक्टर को हार्ट अटैक

स्वाभाविक रूप से सिद्धार्थ के मौत की तरह उसकी वजह पर भी लोगों को भरोसा करने में दिक्कत हो रही है. दरअसल, सिद्धार्थ को चुस्त दुरुस्त एक्टर्स में शुमार किया जाता है. देखकर लगता भी है कि एक्टर फिजिक पर कितना ध्यान देते रहे हैं.|

Also read: Mausam Update : होने वाली है भारी बारिश आएगी आंधी तूफ़ान गिरेगी ओलावृष्टि जान लीजिये तजा अपडेट

इसमें कोई शक नहीं कि सिद्धार्थ इसके लिए घंटों एक्सरसाइज के अलावा संतुलित जीवनशैली फ़ॉलो करते होंगे. बावजूद उनके दिल ने धोखा दे दिया. सिद्धार्थ की मौत का संकेत खतरनाक है. यानी चुस्त दुरुस्त लोग भी हार्ट अटैक के जानलेवा हमले की जड़ से बाहर नहीं हैं. जबकि डॉक्टर ऐसे मरीजों को सेहतमंद रहने के लिए व्यायाम की सलाह देते हैं.

Also read: बिहार में बनने जा रहा है 4 हजार करोड़ की लागत से शानदार एक्सप्रेसवे अब इतने घंटे में जा सकेंगे दिल्ली, जानिये…

सिद्धार्थ के परिवार में कौन?

सिद्धार्थ के परिवार में उनकी मां और दो बहने हैं. इंजीनियर पिता की मौत काफी पहले ही हो गई थी. सिद्धार्थ का जन्म दिसंबर 1980 में मुंबई में ही हुआ था. एक्टिंग में आने से पहले सिद्धार्थ मॉडलिंग किया करते थे. उन्हें इला अरुण के म्यूजिक वीडियो रेशम का रुमाल की वजह से पहली बार खूब सुर्खियां मिली थीं |

2008 में उन्होंने सोनी टीवी के शो बाबुल का आंगन छूटे ना से एक्टिंग डेब्यू किया था. उन्होंने कई और शो किए मगर बालिका बधू ने उन्हें सबसे बड़ी पहचान दिलाई. बालिका बधू उनके करियर का बहुत बड़ा ब्रेकथ्रू था.

2014 में सिद्धार्थ शुक्ला ने वरुण धवन की हम्प्टी शर्मा की दुलहनिया से बॉलीवुड डेब्यू किया. वो सपोर्टिंग किरदार में थे. एक साल बाद इंडिया गोट टैलेंट 6 को भारती सिंह के साथ होस्ट किया | कई और रियलिटी शो और म्यूजिक वीडियो ने उन्हें पहचान दी. बिग बॉस जीतने के बाद वे लोकप्रियता के सर्वोच्च मुकाम पर पहुंच गए थे |

Exit mobile version