Site icon First Bharatiya

पटना के रास्ते अब दरभंगा का सफ़र होगा सरल मात्र दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा यह शानदार बाईपास

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 77

बिहार के राजधानी पटना को दरभंगा से जोड़ने वाली एक प्रमुख सड़क हाजीपुर – मुसरीघरारी एनएच -103 पर वैशाली जिले के जंदाहा में जल्द ही बाईपास बनकर तैयार हो जाएगा। केंद्र सरकार से इसके लिए भूमि अधिग्रहण को मंजूरी मिल गई है। जंदाहा बाईपास के बन जाने से पटना से दरभंगा आने जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी।

Also read: बिहार में बनकर तैयार हुआ एक और फ्लाइट रेस्टोरेंट लोगों को मिलेंगे फ्लाइट वाला फील, जाने कहाँ हुआ है चालू

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इस बाइपास के लिए जमीन अधिग्रहण की मंजूरी मिलने पर केंद्र सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि 52.86 करोड़ की लागत से बनने वाले इस बाइपास के लिए राज्य सरकार ने केंद्र को प्रस्ताव भेजा था। राशि की मंजूरी मिलते ही अब भू-अर्जन का काम शुरू हो जाएगा।

Also read: Railway News : हावड़ा से गांधीधाम और गया से आनंद विहार के लिए चल रही स्पेशल ट्रेन, जान लीजिये टाइम टेबल…

मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि इसी वर्ष तक निविदा जारी करने का हमारा लक्ष्य है। दो साल में इस बाईपास के निर्माण को पूरा लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि दरभंगा में एयरपोर्ट के चालू हो जाने से इस सड़क की उपयोगिता और भी बढ़ गई है। अब पटना से दरभंगा जाने वाले लोगों को बीच में जाम जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। अब वे बाईपास के रास्ते कम समय में दरभंगा आ- जा सकते हैं।

Also read: हमसफर क्लोन,राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस और वन्दे भारत एक्सप्रेस को लेकर आया बड़ा अपडेट, इन लोगों के लिए रिजर्व रहेगी ट्रेन में सीट

Also read: Bihar Weather Update : अच्छी खबर बिहार के इन १२ जिलों में होने वाली है तगड़ी बारिश गिरेंगे ओला पत्थर, जाने अपने क्षेत्रों का हाल?
Exit mobile version