aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 77

बिहार के राजधानी पटना को दरभंगा से जोड़ने वाली एक प्रमुख सड़क हाजीपुर – मुसरीघरारी एनएच -103 पर वैशाली जिले के जंदाहा में जल्द ही बाईपास बनकर तैयार हो जाएगा। केंद्र सरकार से इसके लिए भूमि अधिग्रहण को मंजूरी मिल गई है। जंदाहा बाईपास के बन जाने से पटना से दरभंगा आने जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी।

Also read: Bullet Train Update : बहुत जल्द आपको पटरी पर दौड़ते हुए नज़र आने वाली है बुलेट ट्रेन, महज चंद मिनटों में कर पायेंगे दुसरे राज्य की सफर

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इस बाइपास के लिए जमीन अधिग्रहण की मंजूरी मिलने पर केंद्र सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि 52.86 करोड़ की लागत से बनने वाले इस बाइपास के लिए राज्य सरकार ने केंद्र को प्रस्ताव भेजा था। राशि की मंजूरी मिलते ही अब भू-अर्जन का काम शुरू हो जाएगा।

Also read: Mumbai-Howrah Duronto Express : दो दिनों तक रद्द रहेगी ये लम्बी दुरी की ट्रेनें जान लीजिये पूरी बात…

मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि इसी वर्ष तक निविदा जारी करने का हमारा लक्ष्य है। दो साल में इस बाईपास के निर्माण को पूरा लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि दरभंगा में एयरपोर्ट के चालू हो जाने से इस सड़क की उपयोगिता और भी बढ़ गई है। अब पटना से दरभंगा जाने वाले लोगों को बीच में जाम जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। अब वे बाईपास के रास्ते कम समय में दरभंगा आ- जा सकते हैं।

Also read: बड़ी खबर : शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अब चलेगी दुसरे मार्ग से बदल गया रूट, एक ट्रेन भी रद्द जानिये वजह…

Also read: Gold-Silver Price Today: गिर गया सोना का भाव तो महंगा हुई चांदी जानिये क्या है गोल्ड-सिल्वर की 10 ग्राम की कीमत

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...