aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 74

हम आपको बतादे की एक मामला आंध्र प्रदेश के काकीनाडा पोर्ट पर सत्तीबाबू नामक मछुआरे की जाल में पीकॉक कोनम (peacock Konam) नामक मछली फंस गई. जानकारी के मुताबिक, मछली का वजन 60 किलो और उसकी लंबाई आठ फीट है. मछुआरे ने इसे 12 हजार रुपये में एक व्यापारी को बेच दिया

Also read: Gold Price Today : एका-एक गिर गया सोना चांदी का दाम कीमत जान खुश हो जायेंगे आप, जाने कितनी कम हुई कीमत

और हम आपक बता दे की ये मछली सबको नहीं फसती ये मछली हजारो में से कही एक लोगो की फसती है | और इस मछली में एक अजूबा बात यह भी है की इसकी वजन लगभग ६० kg से भी ज्यदा है | और इसकी रंग काले रंग की है |

Also read: Bihar Weather: बिहार के इन 19 जिलों के बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया तेज आंधी और भारी बारिश का अलर्ट

और हम आपको बता दे की जिस समय ये मछली उस मछुवारे के जाल में फसा तो वह पर देखते ही देखते बहुत सरे लोग इकठा हो गए मनो मेला लगा हो बिलकुल बैसे वह पर एक साथ लोग जमा हो गए |

Also read: किउल-दरभंगा-मधुबनी से होकर सियालदह और जयनगर के बीच चलने जा रही है समर स्पेशल ट्रेन, मिलेंगे कन्फर्म टिकट खाली है सीट!

इस मछली को पिकॉक कोना के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि इस मछली की पीठ पर मोर जैसे पंख पाए जाते हैं |

Also read: Vande Bharat Train : इन 10 रूटों पर दौड़ रही है वन्दे भारत एक्सप्रेस जान लीजिये इन रूटों का हुआ है विस्तार, आपके समय की होगी बचत!

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...