पटना से आने जाने वाले यात्रियों को आसानी को ध्यान में रखते हुए पटना से कई राज्यों के लिए यात्रियों को विभिन्न ट्रेनों में यात्रा करने में सहूलियत मिलेगी। उपरोक्त ट्रेन के परिचालन से लोगों में काफी खुशी का माहौल भी है। परंतु जयनगर पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रा करने के लिए रिजर्व टिकट लेना अनिवार्य कर दिया गया है | तथा सामान्य और एसी चेयर कार में यात्रियों को अन्य ट्रेनों के तरह रिजर्व टिकट से यात्रा करना होगी। और ट्रेन में बैठने बालो यात्रिओ को करो का पूरा ख्याल रखना होगा |

अब हम आपको बता दें कि पटना जाने वाली यात्रियों को अब बस से नहीं जाना होगा | मिलेगी सुविधा अब ट्रेन से भी आप जा सकते हैं आराम से आप सबका पसंदीदा ट्रेन बहुत लंबे अरसे के बाद जयनगर पटना इंटरसिटी रेलगाड़ी को चलाने का निर्णय लिया गया है | जो कि पिछले रविवार से चलना प्रारंभ हो चुका है | अगर जानकारों की माने तो जयनगर पटना इंटरसिटी सुबह जयनगर से निकलेगी और दोपहर तक यात्रियों को पहुंचा देगी | वहीं दूसरी ओर जयनगर के लिए रवाना होगी | रात तक यात्रियों को मधुबनी तक पहुंचा देगी |

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, भगवानपुर, हाजीपुर, पाटलीपुत्र स्टेशनों पर रूकेगी। यात्री ट्रेन परिचालन से जुड़ी विस्तृत जानकारी एनटीईएस अथवा 139 डायल कर प्राप्त कर सकते हैं।

यह है टाइम टेबल।

सुबह 5:51 पर पटना के लिए निकलेगी और दोपहर 1:30 पर पटना यात्रियों को पहुंचा देगी
पटना से जयनगर के लिए दोपहर 3:25 पर रवाना होगी और रात 8:39 पर मधुबनी पहुंचेगी।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...