श्रीलंका के खिलाफ T20 श्रृंखला के पहले मैच में, विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन बिजली की गति से स्टंपिंग पर हावी रहे। किशन की इस स्टंपिंग के बाद क्रिकेट प्रेमियों को धोनी की याद आ गई. कोलंबो में खेले गए पहले मैच में भारत ने मेजबान श्रीलंका को 38 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 126 रनों पर सिमट गई. भारतीय टीम के उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी की.

किशन की स्टंपिंग से वरुण को मिला पहला विकेट

वरुण चक्रवर्ती ईशान किशन की तूफानी स्टंपिंग के दम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला विकेट लेने में सफल रहे। भारत के लिए अपना पहला टी20 मैच खेलते हुए स्पिनर चक्रवर्ती ने श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को अपना पहला शिकार बनाया। किशन ने जिस रफ्तार से शनाका को स्टंप किया और वरुण को पहला विकेट दिलाया, उसे देखकर लोगों को धोनी की याद आ गई।

डेथ ओवर में शानदार प्रदर्शन

पारी के 18वें ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए 42 रन चाहिए थे। वरुण कैरम बॉल फेंकते हैं और दासुन शनाका उसे पुश करने जाते हैं। लेकिन उसने अपना संतुलन खो दिया और उसका पैर हवा में ऊपर चला गया। बिना किसी गलती के किशन ने गिल्ली को विकेट पर बिखेर दिया। टीवी अंपायर ने शनाका को आउट करार दिया और पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट वरुण के खाते में दर्ज हो गया।

किशन को लेकर लोगों ने दिए रिएक्शन

https://twitter.com/im_maqbool/status/1419361352389255169?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1419361352389255169%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Findian-choices.com%2Farchives%2F1157

पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जड़ा. कप्तान शिखर धवन (38 गेंदों में 46 रन) के साथ-साथ ईशान किशन (14 गेंदों पर नाबाद 20) ने भी उपयोगी पारी खेली। किशन की स्टंपिंग से फैंस काफी प्रभावित हुए। धोनी को विकेट के पीछे सबसे तेज गेंदबाज माना जाता था। ईशान के स्टंपिंग के बाद लोगों ने इसे लेकर ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...