AddText 07 05 08.47.10

 बिहार की मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) ने एक बार फिर से अपनी ही पार्टी के विरोधियों पर हमला बोला है. पटना में आयोजित पार्टी के 25 वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजप्रताप यादव ने खुद को कृष्ण जबकि तेजस्वी (Tejashwi Yadav) को अर्जुन बताते हुए कहा कि

Also read: Railway News : हावड़ा से गांधीधाम और गया से आनंद विहार के लिए चल रही स्पेशल ट्रेन, जान लीजिये टाइम टेबल…

जब-जब तेजस्वी पर हमला होगा तेजप्रताप हमेशा आगे रहेगा. लालू के बड़े बेटे ने कहा कि जब पटना में लाठीचार्ज हो रहा था तो मैं आगे खड़ा था. मैं आगे जाना चाहता था पर कुछ लोगों ने मुझे पीछे खींच लिया. लोग पीछे इसलिए खींचते हैं ताकि असली हीरो हम ना हो जाएं.

Also read: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी : बिहार में बना शानदार राज्य से सबसे बड़ा मॉल, इसमें लोगों को मिलेगी पीवीआर की सुविधा सहित ये चीजें,जाने…

पिता लालू का जिक्र करते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा कि लालू जी ने छात्र जीवन से राजनीति की शुरुआत की थी. मैंने भी बीएन कॉलेज में जाकर एडमिशन लिया, जिस बेंच पर लालू जी बैठते थे उसी बेंच पर मैं बैठता था. इशारों में ही तेजप्रताप ने पार्टी को हिदायत देते हुए कहा कि पार्टी में अभी भी कई लोग ऐसे हैं, जो पार्टी को कमजोर करने में लगे हैं. सच्चाई कड़वा होता है इसे सुनना सब की बस की बात नहीं.

Also read: Bullet Train Update : बुलेट ट्रेन पर आया रेल मंत्री का बड़ा बयान बताया क्यूँ प्रोजेक्ट में हो रही है देरी, जानिये…

तेजप्रताप ने कहा कि आज मुझे आने में थोड़ी देर हुई तो तेजस्वी ने पहले बाजी मार लिया. तेजस्वी दिल्ली और बाहर होते है तो मैं पार्टी कार्यलय को संभाल लेता हूं. तेजप्रताप ने प्रदेश अध्यक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि लगता है जगदा बाबू नाराज हैं. पार्टी में महिलायें आज नीचे बैठी हुई हैं, जबकि महिलाओं को पार्टी में मंच पर बैठना चाहिए. पार्टी की रीढ़ पार्टी के कार्यकर्ता ही हैं. पार्टी को एकसाथ मिलकर आगे बढ़ना होगा.

Also read: Patna To Delhi : पटना से नई दिल्ली के लिए आरा, बक्सर, डीडीयू के रास्ते चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखे टाइम टेबल

Source : News18

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...