कोरोना काल के दौरान लाकडाउन की मार झेल रहे बिना राशन कार्ड धारकों को दिल्ली सरकार मुफ्त राशन बांटेगी। राशन का वितरण दिल्ली के सभी 280 वार्डों के एक स्कूल में किया जाएगा। दिल्ली सरकार प्रति व्यक्ति को चार किलो गेहूं और एक किलो चावल मुफ्त में देगी। मालूम हो कि दिल्ली सरकार ने गैर-पीडीएस लाभार्थियों को भी मुफ्त में राशन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया था।

जरूरतमंद व्यक्ति, जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं, जिनमें असंगठित श्रमिक, प्रवासी श्रमिक, भवन और निर्माण श्रमिक, घरेलू नौकर शामिल हैं, वे भी मुफ्त राशन प्राप्त कर सकेंगे। इस पहल के तहत राशन का लाभ प्रारंभिक चरण में अधिकतम दो लाख लाभार्थियों को और बाद में आवश्यकता के अनुसार अधिकतम बीस लाख लाभार्थियों को प्रदान किया जाएगा।

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

इमरान हुसैन ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है कि एफपीएस डीलर अन्य कदाचार में लिप्त पाए गए तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि डीलर दु‌र्व्यवहार खाद्यान्न का डायवर्जन जमाखोरी कालाबाजारी राशन के कम वितरण आदि में लिप्त न हों.

जरूरतमंद व्यक्ति, जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं, जिनमें असंगठित श्रमिक, प्रवासी श्रमिक, भवन और निर्माण श्रमिक, घरेलू नौकर शामिल हैं, वे भी मुफ्त राशन प्राप्त कर सकेंगे। इस पहल के तहत राशन का लाभ प्रारंभिक चरण में अधिकतम दो लाख लाभार्थियों को और बाद में आवश्यकता के अनुसार अधिकतम बीस लाख लाभार्थियों को प्रदान किया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन ने खाद्य और आपूर्ति आयुक्त को निर्देश दिया है कि सभी सहायक आयुक्तों, एफएसओ और निरीक्षकों को नियमित रूप से क्षेत्र का दौरा करना चाहिए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि आयुक्त (एफ एंड एस), अपर आयुक्त (एफ एंड एस), संयुक्त आयुक्त (एफ एंड एस) को भी समय-समय पर औचक निरीक्षण करना चाहिए।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...