AddText 03 09 05.26.15

हर किसी का सिर गर्व से ऊंचा हो जाएगा जब उन्हें पता चलेगा

Also read: रिक्शा चलाकर-दूध बेचकर खूब संघर्ष करके बने मास्टर रिटायर हुए तो, गरीब बच्चे में बाँट दिए रिटायरी में मिले 40 लाख रूपये!

कि इन दोनों बहनों ने एक साथ बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा पास की और आज एक साथ एक जिले में सीनियर डिप्टी कलेक्टर के

Also read: घर की आर्थिक स्थिति थी खराब पिता करते थे चीनी मील में काम, बेटी ने खूब मेहनत की और पास की UPSC परीक्षा बनी आईएएस अधिकारी

तौर पर कार्य कर रही हैं। सीतामढ़ी में सीनियर डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थापित नीलम कुमारी व सोनी कुमारी एक कर्तव्यनिष्ठ महिला पदाधिकारी

Also read: पापा, IAS बन गया हूं…चिलचिलाती धुप में मजदूरी कर रहे थे पिता, आया बेटा का फ़ोन ख़ुशी के मारे खेत में ही निकले ख़ुशी के आंसू….पढ़िए कहानी

के रूप में पहचान रखती हैं, लेकिन दोनों आपस में सगी बहनें हैं और यहीं पास में मोतिहारी की रहने वाली हैं, ये बात कम ही लोगों को पता है।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दोनों सगी बहनों के बारे में डीपीआरओ परिमल कुमार ने

दैनिक जागरण से यह जानकारी शेयर की। इसके बाद सीनियर डिप्टी कलेक्टर सोनी कुमारी ने भी हामी भरी।

उन्होंने बताया कि दोनों बहनों ने एकसाथ बीपीएससी क्वालीफाई की और फ‌र्स्ट च्वाइस के तौर पर सीतामढ़ी जिले का ऑप्शन दिया।

लिहाजा, दोनों बहनों को एकसाथ काम करने का मौका मिल गया।

अब एक ही क्वार्टर में साथ रहती भी हैं। निश्यच ही यह किसी इक्तेफाक से कम नहीं लगता और किस्मत वालों को ही यह नसीब होता है।

दो भाई विशाल आनंद और गोपाल आनंद हैं। विशाल दिल्ली आइआइटी से पढ़ा हुआ है।

बीपीएससी क्वालीफाई करने के बाद यूपीएससी की परीक्षा में मेंस भी दिया है।

अभी जेएनयू में पढ़ाई कर रहा है। विशाल आनंद अभी मेडिकल की तैयारी कर रहा है।

दोनों एकसाथ आए यहां पर यह हमारे लिए भी खुशी की बात है।

साथ में मिलकर हम दोनों बहनों ने बीपीएससी की तैयारी भी की। साथ में जॉब हुआ और एक ही जगह पोस्टिग मिल गई।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...