बिःर के लोगों के लिए अच्छी खबर है | जी हाँ दोस्तों! आपको बता दे कि यूपी के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से अब पटना व भागलपुर भी जुड़ जायेंगे जिससे लोगों को बहुत फायदा मिलेगा और अब यह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बक्सर से पटना होते हुए भागलपुर तक जायेगी. दानापुर-बिहटा एलिवेटेड सड़क का काम जून से शुरू हो जायेगा. गंडक नदी पर अदलवारी-मानिकपुर और पटना रिंग रोड के तहत गंगा नदी पर शेरपुर से दीघवारा तक पुल बनने का काम जून तक शुरू हो जायेगा. भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रहे आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे से बोधगया और राजगीर को भी जोड़ा जायेगा |

12 हजार करोड़ की है परियोजना :

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि यह परियोजना 12 हजार करोड़ की लागत से पूरी की जायेगी | और उन्होंने यह बात भी बताया कि कोइलवर-बिहटा के बीच फोरलेन सड़क के निर्माण के लिए जल्द ही टेंडर जारी करने पर सहमति बनी. केंद्र सरकार इसके लिए राशि मुहैया करायेगी और काम एनएच सेक्शन द्वारा कराया जायेगा. गंडक नदी पर अदवारी-मानिकपुर पुल का डिजाइन 30 अप्रैल तक तैयार कर लेने की सहमति बनी |

गोरखपुर-सिल्लीगुड़ी एक्सप्रेस-वे से राज्य के महत्वपूर्ण शहर जुड़ेंगे

सुलतानगंज-देवघर कांवरिया पथ के चौड़ीकरण और गोरखपुर-सिल्लीगुड़ी एक्सप्रेस-वे से राज्य के महत्वपूर्ण शहरों व पर्यटन स्थलों की कनेक्टिविटी देने पर केंद्र के साथ सहमति बनी. राज्य सरकार की ओर से प्रधामंत्री पैकेज के शेष बचे हुए कामों की स्वीकृति व भारतमाला परियोजना के तहत बचे हुए 373 किमी की सड़क परियोजनाओं की स्वीकृति जल्द ही दिये जाने का अनुरोध किया गया.

चेंज ऑफ स्कोप के तहत बनेगा पटना-गया-डोभी फोरलेन

पटना शहर के सरिस्ताबाद-नत्थुपुर सड़क (2.8 किमी) का निर्माण पटना-गया-डोभी फोरलेन (एनएच 83) के चेंज ऑफ स्कोप के तहत कराये जाने और एनएच 119ए के रामनगर-कच्ची दरगाह और आमस-दरभंगा (एनएच 119डी) के कच्ची दरगाह जंक्शन पर मल्टीलेयर ट्रमपेंट बनाये जाने के लिए आइआइटी दिल्ली के विशेषज्ञों से स्थल अध्ययन कराने का निर्देश भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को दिया गया.

12 हजार करोड़ से इन प्रोजेक्टों का काम होगा शुरू

  • दानापुर-बिहटा एलिवेटेड पथ
  • अदलवारी-मानिकपुर फोरलेन
  • मानिकपुर-साहेबगंज फोरलेन
  • साहेबगंज-अरेराज फोरलेन
  • सीवान-मशरख फोरलेन (रामजानकी मार्ग का हिस्सा)
  • बहादुरगंज-किशनगंज फाेरलेन
  • गंगा नदी पर शेरपुर-दिघवारा पुल
  • चोरमा-बैरगनिया का दो लेन में उन्नयन
  • सहरसा-उमगांव का दो लेन में उन्नयन

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...