aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 29

आम लोगों के लिए खुशखबरी है जी हाँ दोस्तों कच्चे तेलों के दामों में गिरावट देखने को मिला है | बता दे कि विदेशों की बजारों में एकाएक कच्चे तेल की दामों में कमी आई हाउ इसको लेकर सभी जगहों पर तेल की दाम सस्ते होगये है वहीँ बता दे कि मंगलवार को सरसों, मूंगफली, सोयाबीन तेल के कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है | जानकारों के मुताबिक करीब 2.25 प्रतिशत की तेजी देखने को मिकला है |

Also read: Bihar Weather Update : खुशखबरी बिहार के इन 10 जिला में होगी बारिश, इन 8 जिला में चलेगी लू , जाने पूरी अलर्ट

आम लोगों को खाने के तेल सरसों के बढ़ते दामों से राहत मिलने वाली है जी हाँ दोस्तों अभी फिलहाल सरसों के तेल की दामों में करीब 3 रूपये की गिरावट की गई है | और उम्मीद है की आने वाले दिनों में और कम होगी | जो तेल पहले 168 रूपये प्रतिलीटर मिलती थी वह तेल अब 165 रूपये प्रतिलीटर मिलेगी |

Also read: बिहार में बनकर तैयार हुआ एक और फ्लाइट रेस्टोरेंट लोगों को मिलेंगे फ्लाइट वाला फील, जाने कहाँ हुआ है चालू

आईये जानते है थौक में में क्या है कच्चे तेल की भाव?

Also read: इस तपती गर्मी में आराम से करना चाहते है सफर, रेलवे चलाने जा रही गोंदिया-छपरा के साथ-साथ कई सारे स्पेशल ट्रेन, जानिये….

  • सरसों तिलहन – 7,450-7,500 (42%कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल
  • मूंगफली – 6,650 – 6,745 रुपये प्रति क्विंटल
  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी – 15,500 रुपये प्रति क्विंटल
  • मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,565 – 2,755 रुपये प्रति टिन
  • सरसों तेल दादरी- 15,100 रुपये प्रति क्विंटल
  • सरसों पक्की घानी- 2,405-2,480 रुपये प्रति टिन
  • सरसों कच्ची घानी- 2,455-2,555 रुपये प्रति टिन
  • तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी – 16,300 रुपये प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन मिल डिलिवरी – 16,000 रुपये प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन तेल डीगम, – 14,800 रुपये प्रति क्विंटल
  • सीपीओ – 14,400 रुपये प्रति क्विंटल
  • बिनौला मिल डिलिवरी – 15,000 रुपये प्रति क्विंटल
  • पामोलिन आरबीडी – 15,750 रुपये प्रति क्विंटल
  • पामोलिन एक्स – 14,500 रुपये (बिना GST के)
  • सोयाबीन दाना – 7,400-7,450 रुपये प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन लूज 7,100-7,200 रुपये प्रति क्विंटल
  • मक्का खल 4,000 रुपये प्रति क्विंटल

Also read: सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर होते हुए यहाँ तक जायेगी ट्रेन बिहार से खुलने वाली 5 स्पेशल ट्रेन, जानिये टाइम टेबल के साथ रूट

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...