aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 36

sbi ऑफर : भारत के सबसे बड़े बैंकों में से एक बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (sbi) अपने ग्राहकों को मुफ्त में 2 लाख रुपये का फायदा दे रहा है. RuPay डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले सभी जन-धन खाताधारकों को 2 लाख रुपये तक का मुफ्त एक्सीडेंटल कवर (Complimentary Accidental Cover) दे रहा है | आईये इसके बारे में हमलोग जानते है पूरी डिटेल्स से…

Also read: Mausam Update : होने वाली है भारी बारिश आएगी आंधी तूफ़ान गिरेगी ओलावृष्टि जान लीजिये तजा अपडेट

ऐसे मिलेगा 2 लाख का कवर

Also read: भागलपुर से सप्ताह में 6 दिन खुलेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस जारी हुआ Time Table मिलेगी ये साड़ी सुविधाएं 130 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी स्पीड!

SBI की ओर से ग्राहकों को उनके जन धन खाता खुलवाने की अवधि के हिसाब से इंश्योरेंस की रकम तय होगी. जिन ग्राहकों का प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) खाता 28 अगस्त, 2018 तक खोला गया है उन्हें जारी किए गए RuPay PMJDY कार्ड पर 1 लाख रुपये तक की बीमा रकम मिलेगी. जबकि 28 अगस्त 2018 के बाद जारी रुपे कार्ड पर 2 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल कवर बेनेफिट मिलेगा |

Also read: बिहार में बनने जा रहा है 4 हजार करोड़ की लागत से शानदार एक्सप्रेसवे अब इतने घंटे में जा सकेंगे दिल्ली, जानिये…

जानिये किसको मिलेगा फायदा

Also read: भीषण गर्मी में आराम से जाना चाहते है दिल्ली तो आपके लिए ये ट्रेन रहेगा बेहतरीन जान लीजिये टाइम टेबल…

जब नरेंद्र मोदी पहली बार 2014 में नियुक्त होकर आये थे | तो उन्होंने एक योजना लागू किया था प्रधानमंत्री जनधन योजना बता दे की प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) एक ऐसी योजना है जिसके तहत देश के गरीबों का खाता जीरो बैलेंस पर बैंक, पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंको में खोला जाता है. प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के तहत ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं |

इसमें कोई भी व्यक्ति (KYC) डॉक्यूमेंट्स को जमा करके ऑनलाइन या बैंक जाकर जन धन खाता खोल सकता है |इतना ही नहीं कोई भी अपना सेविंग बैंक अकाउंट जन धन में कनवर्ट करवा सकता है. इसमें बैंक की ओर से RuPay दिया जाता है. इस डेबिट कार्ड को इस्तेमाल एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस, खरीद सुरक्षा कवर और कई दूसरे फायदों के लिए कर सकते हैं |

ऐसे उठा सकते है लाभ

क्लेम पाने के लिए आपको सबसे पहले क्लेम फॉर्म भरना होगा. इसके साथ ओरिजनल Death Certificate या प्रमाणित प्रति लगानी होगी. FIR की ऑरिजनल या सर्टिफाइड कॉपी अटैच करें. पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट और FSL रिपोर्ट भी होनी चाहिए. आधारकार्ड की कॉपी. बैंक स्टैंप पेपर पर कार्डहोल्डर के पास RuPay कार्ड होने का शपथ पत्र देना होगा. 90 दिनों में सभी डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे. नॉमिनी का नाम और बैंक डिटेल, पासबुक की कॉपी सहित जमा करानी होगी |

जरूरी कागजाद

  • इंश्योरेंस क्लेम फॉर्म.
  • मृत्यु प्रमाण पत्र की एक कॉपी.
  • कार्डधारक और नामांकित व्यक्ति की आधार की कॉपी.
  • अगर मौत दूसरे कारण से हुई हो तो रासायनिक विश्लेषण या एफएसएल रिपोर्ट के साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कॉपी.
  • दुर्घटना का विवरण देते हुए प्राथमिकी या पुलिस रिपोर्ट की मूल या प्रमाणित कॉपी.
  • कार्ड जारी करने वाले बैंक की ओर से अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता और बैंक स्टैंप द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित घोषणा पत्र.
  • इसमें बैंक अधिकारी का नाम और ईमेल आईडी के साथ संपर्क विवरण दिया जाना चाहिए.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...