बिहार के राजधानी पटना प्रदेश के अधिकतर इलाकों में मंगलवार को बारिश के आसार हैं | बता दे की 26 जनवरी के बाद प्रदेश में एक बार फिर ठंड करवट लेगी. राज्य के दक्षिणी हिस्से में कोहरा और पूरे बिहार में कड़ाके की ठंड का पूर्वानुमान जारी किया गया है. पूर्वानुमान है की 26 जनवरी के बाद राज्य में एक बार और फिर से पछिया हवा चलेगी जिसको लेकर कनकनी बढ़ने की उम्मीद है |

रात को कम होगी ठंड !

इधर प्रदेश के उत्तरी,पश्चिमी और मध्य बिहार में रात का पारा सामान्य से औसतन पांच डिग्री बना हुआ है. इससे रात में कम ठंड महसूस होगी. आइएमडी के मुताबिक अगले 24 घंटे में उत्तर-पश्चिम,दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व बिहार में सामान्य से मध्यम बारिश के आसार हैं. उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व में हल्की बारिश के आसार हैं |

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

चार जोड़ी फ्लाइट रद्द, देर से आये गये चार विमान, यात्री रहे परेशान

पटना एयरपोर्ट के आसपास घने धुंध और कम दृश्यता का असर सोमवार को भी हवाई परिचालन पर दिखा. इसके कारण यहां आने जाने वाली चार जोड़ी फ्लाइटों को रद्द करना पड़ा जबकि चार जोड़ी फ्लाइटें देर से आयीं गयीं. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...