बिहार में औरंगाबाद के अंबा एनएच-139 से देव, मदनपुर होते गया जिला के चिरैला स्थित सीमा तक स्टेट हाइवे- 101 का निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। राज्य सरकार ने सड़क निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। बिहार के विभागीय मंत्री नितिन नवीन भी छठ व्रत के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध देव सूर्यमंदिर तक का रास्‍ता सुलभ करने के लिए इस सड़क के निर्माण के प्रति गंभीर हैं। देव धाम से सड़क का सीधा जुड़ाव होगा। सड़क मदनपुर से आगे केंद्र सरकार की भारत माला परियोजना के तहत आमस से गया होते दरभंगा तक प्रस्तावित एक्सप्रेसवे हाइवे से जुड़ेगी।

बिहार में 10 पैकेज में आधा दर्जन सड़कों का निर्माण होना है। इनमें कुछ का काम शुरू हो चुका है तो कुछ की डीपीआर तैयार हो रही है। देशव्यापी देखें तो 5.35 लाख करोड़ की लागत वाली भारतमाला परियोजना के तहत 3.3 लाख करोड़ की 13 हजार किलोमीटर से भी अधिक लंबी सड़कों के ठेके पहले ही दिये जा चुके हैं। इनमें से 3800 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण हो चुका है। मार्च 2022 तक 8500 किलोमीटर लंबी सड़कों के लिए और ठेके जारी होंगे। इनमें बिहार की कुछ परियोजनाओं का ठेका जारी होना तय है। साथ ही सरकार 11 हजार किलोमीटर और लंबे राष्‍ट्रीय राजमार्ग कॉरिडोर का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य तय की है।

इस एनएच निर्माण के क्रम में देव एवं मदनपुर में बाइपास का निर्माण कराया जाएगा। देव में गोदाम के बगल से बाइपास सड़क बनेगी जो आगे मदनपुर सड़क में जुड़ेगी। मदनपुर में जो बाइपास बनेगी उसके लिए पूरी जमीन किसानों से अधिग्रहण की जाएगी। देव में बनने वाली बाइपास सड़क में कुछ जमीन सरकारी है और कुछ जमीन किसानों से ली अधिग्रहण की जाएगी। एडीएम एडीएम आशीष कुमार सिन्हा ने बताया कि सड़क के चौड़ीकरण कार्य के लिए सरकारी एवं निजी जमीन को चिह्नित करने का आदेश अंबा, देव एवं मदनपुर सीओ को दिया गया है। सीओ की जांच से ही पता चलेगा कि कितनी जमीन रैयतों से अधिग्रहि‍त की जाएगी।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...