बिहार में औरंगाबाद के अंबा एनएच-139 से देव, मदनपुर होते गया जिला के चिरैला स्थित सीमा तक स्टेट हाइवे- 101 का निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। राज्य सरकार ने सड़क निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। बिहार के विभागीय मंत्री नितिन नवीन भी छठ व्रत के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध देव सूर्यमंदिर तक का रास्ता सुलभ करने के लिए इस सड़क के निर्माण के प्रति गंभीर हैं। देव धाम से सड़क का सीधा जुड़ाव होगा। सड़क मदनपुर से आगे केंद्र सरकार की भारत माला परियोजना के तहत आमस से गया होते दरभंगा तक प्रस्तावित एक्सप्रेसवे हाइवे से जुड़ेगी।