aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 11 10

सर्दी और ठंड बढ़ रहे है जिसके चलते कोहरा भी सुबह और रात में बहुत अधिक रहती है | बता दे की इसके चलते भरतीय रेलवे ने एक दिसंबर से एक मार्च तक ट्रेन परिचालन में बदलाव किया गया है। यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षित रेल परिचालन के लिए यह कदम उठाया गया है। कुछ ट्रेनें रद की गई हैं तो कुछ का आंशिक समापन/प्रारंभ तथा कुछ ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गई है। 

Also read: Railway News : हावड़ा से गांधीधाम और गया से आनंद विहार के लिए चल रही स्पेशल ट्रेन, जान लीजिये टाइम टेबल…

रद्द की गयी ट्रेने….

गाड़ी संख्या और कहाँ से कहाँ तक रद्द किया गया है |

Also read: Railway News : सप्तक्रांति एक्सप्रेस, वैशाली सुपरफास्ट समेत बाघ एक्सप्रेस के समय सारणी में बड़ा बदलाव, नए समय पर चलेगी यह ट्रेनें….

01106-झांसी-कोलकाता-तीन दिसंबर से 25फरवरी

Also read: Patna To Delhi : पटना से नई दिल्ली के लिए आरा, बक्सर, डीडीयू के रास्ते चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखे टाइम टेबल

– 01105-कोलकाता-झांसी- पांच दिसंबर से 27 फरवरी

Also read: बिहारवासियों को मिला बड़ी सौगात बिहार ने बनने जा रही २ बड़े हवाईअड्डे, मिला मंजूरी!

– 05483- अलीपुरद्वार-दिल्ली-एक दिसंबर से 28 फरवरी

-05484- दिल्ली-अलीपुरद्वार- तीन दिसंबर से दो मार्च 

– 05909-डिब्रूगढ़-लालगढ़- एक दिसंबर से 28 फरवरी

– 05910-लालगढ़-डिब्रूगढ़-चार दिसंबर से तीन मार्च 

-05624-कामाख्या-भगत की कोठी-तीन दिसंबर से 25 फरवरी

– 05623-भगत की कोठी-कामाख्या-सात दिसंबर से एक मार्च

-05903 -डिब्रूगढ़-चंडीगढ़- छह दिसंबर से 28 फरवरी

– 05904-चंडीगढ़-डिब्रूगढ़- आठ दिसंबर से दो मार्च

– 05933-न्यू तिनसुकिया-अमृतसर -सात दिसंबर से 22 फरवरी

-05934-अमृतसर-न्यू तिनसुकिया-10  दिसंबर से 25 फरवरी

– 02529-पाटलिपुत्र-लखनऊ-एक दिसंबर से 28 फरवरी

-02530- लखनऊ-पाटलिपुत्र-एक दिसंबर से 28 फरवरी

– 05162-बनारस-मुजफ्फरपुर – एक दिसंबर से 28 फरवरी

– 05161-मुजफ्फरपुर-बनारस- एक दिसंबर से 28 फरवरी

 -04004 -नई दिल्ली-मालदा टाउन-दो दिसंबर से 27 फरवरी

– 04003-मालदा टाउन-नई दिल्ली-चार दिसंबर से एक मार्च 

– 02988-अजमेर-सियालदह-एक दिसंबर से 28 फरवरी

– 02987-सियालदह-अजमेर-दो दिसंबर से एक मार्च 

– 02325 कोलकाता-नांगलडैम-दो दिसंबर से 24 फरवरी

– 02326 नांगलडैम-कोलकाता-चार दिसंबर से 26 फरवरी

-02357-कोलकाता-अमृतसर-30 नवंबर से 26 फरवरी

– 02358- अमृतसर-कोलकाता -दो दिसंबर से 28 फरवरी

– 03429- मालदा टाउन-आनंद विहार-तीन दिसंबर से 25 फरवरी

– 03430-आनंद विहार-मालदा टाउन- 4 दिसंबर से 26 फरवरी

चलने वाली ट्रेन की सूची…

तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक 02177 हावड़ा-मथुरा एक्सप्रेस का आंशिक समापन आगरा कैंट में होगा। यह गाड़ी आगरा कैंट और मथुरा बीच रद रहेगी। 

ये ट्रेन के परिचालन में कमी लायी गयी है 28 दिसम्बर तक

–  04185 ग्वालियर-बरौनी- सोमवार और गुरुवार 

 – 04186 बरौनी-ग्वालियर-      मंगलवार और शुक्रवार 

 -02549 कामाख्या-आनंद विहार-बुध, शुक्र और रविवार

 -02550 आनंद विहार-कामाख्या- शुक्र, रवि और मंगलवार  

-02367 भागलपुर-आनंद विहार- मंगलवार और गुरुवार

 -02368 आनंद विहार-भागलपुर-बुध और शुक्रवार 

-04412 आनंद विहार-भागलपुर-बुधवार

–  04411 भागलपुर-आनंद विहार- गुरुवार

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...