बिहार सहित पुरे देश में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामो से लोग परेशान है | बता दे की बिहार सहित देशभर में तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए कीमत जारी कर दिए हैं | आज प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट दर्ज की गई है | जानकारी के अनुसार, आज पटना में पेट्रोल का दाम 105.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.09 रुपए प्रति लीटर पर है |

बिहार में आज पेट्रोल और डीजल का दाम-

शहर पेट्रोल                   डीजल     

  • मुजफ्फरपुर    107.20 रुपए प्रति लीटर     92.28 रुपए प्रति लीटर
  • पूर्णिया           107.40 रुपए प्रति लीटर     92.41 रुपए प्रति लीटर
  • भागलपुर        107.53 रुपए प्रति लीटर      92.54 रुपए प्रति लीटर
  • गया             107.74 रुपए प्रति लीटर      107.74 रुपए प्रति लीटर

आप रोज ऐसे देख सकते है पेट्रोल-डीजल के दाम-

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC सुबह 6 बजे ही नए भाव जारी कर देती हैं. ऐसे में रेट्स जाने के लिए आप इनकी वेबसाइट पर भी जा सकते हैं |

बताते चले कि मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 23 प्रस्ताव स्वीकृत हुए. इस दौरान सरकार ने डीजल पर वैट 19 प्रतिशत से घटाकर 16.37 प्रतिशत और पेट्रोल पर वैट 26 प्रतिशत से घटाकर 23.58 प्रतिशत कर दिया है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...