aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 9

हम आए दिन ऐसी खबरें सुनते रहते हैं, जिसमें देश की प्रतिभाषाली बेटियों ने ना सिर्फ़ उनके परिवार का बल्कि सारे देश का नाम रोशन किया है। इसी वज़ह से बेटियों को पिता का अभिमान कहा जाता है | ऐसी ही एक देश की बेटी हैं साक्षी, जिन्होंने ख़ूब मेहनत से पढ़ाई की और आईएएस अधिकारी बनकर अपने पिता के सपने को साकार किया।

Also read: पापा, IAS बन गया हूं…चिलचिलाती धुप में मजदूरी कर रहे थे पिता, आया बेटा का फ़ोन ख़ुशी के मारे खेत में ही निकले ख़ुशी के आंसू….पढ़िए कहानी

शुरू से ही पढ़ने में होशियार थीं साक्षी

उत्तर प्रदेश के रॉबर्टगंज में रहने वाली साक्षी (IAS Sakshi) वर्ष 2018 के बैच में IAS बनीं। वे अपने बारे में बताते हुए कहती हैं कि शुरुआत से ही पढ़ने में वे होशियार रहा करती थीं। उन्होंने ग्रेजुएशन तक तो राबर्ट्सगंज रहकर ही शिक्षा प्राप्त की है।

12वीं के बाद तय कर लिया था, UPSC एग्जाम देना है

12 वीं की परीक्षा देने के पश्चात साक्षी ने तय कर लिया था कि उन्हें यूपीएससी की तैयारी करनी है। फिर वह अच्छे अंको से पास हुई तो उनका निश्चय और दृढ़ हो गया था, परंतु उस समय राबर्ट्सगंज में किसी भी कंपटीशन एग्जाम की तैयारी करने के लिए उचित साधन उपलब्ध नहीं थे |

आखिरकार पूरा किया अपने पिता का सपना

साक्षी बताती हैं कि ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद उन्होंने निश्चय किया कि वे दिल्ली जाकर यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करेंगी। वे स्वयं आईएएस ऑफिसर बनने का सपना देखते थे। साक्षी के पिता जी ने उनका बहुत साथ दिया।उनके पिता जी IAS बनना चाहते थे, परन्तु कुछ कारणों से उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हो सकी। उन्होंने हमेशा से ही साक्षी को मानसिक तौर पर भी यूपीएससी का एग्जाम देने के लिए के लिए तैयार किया और उनका बहुत साथ भी दि

साक्षी के पिता बताते हैं कि वे बहुत खुश हैं कि उनकी बेटी आईएएस ऑफिसर बन गई है क्योंकि जो सपना उन्होंने देखा था, उस अधूरे सपने को उनकी बेटी ने साकार किया है। देश की इस बेटी पर हम सभी को नाज़ है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...