बिहार में छठ पूजा बहुत नजदीक आ गयी है | इसी मके चलते बिहार देश के हर एक कोन-कोने से लोग बिहार आरहे है और इसी के चलते ट्रेन में भीड़ भारी मात्रा में है | भारतीय रेलवे ने त्यौहार पर हुए भीड़ के कारण और सोशल डिस्टेंस को फ्ह्याँ में रखते हुए त्यौहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्टार्ट किया है | रेलवे यात्री आरक्षण प्रणाली में बहुत तरह का कोटा निर्धारित किए हुए है। जिसमे से एक कोटा है लोअर बर्थ/सीनियर सिटीजन नाम का इस कोटे में खाशियत यह है की लोगों को तीन तरह का टिकट भारतीय रेलवे के तरफ से दिया जाता है | और इसका खाशियत यह है की इसमें सिर्फ और सिर्फ

दीपावली व छठ को ध्यान में रख देश के कोने-कोने से बिहार के लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। चार माह पहले ही ट्रेनों के आरक्षित टिकट फुल हो गई थीं। इसके बावजूद लंबी प्रतीक्षा सूची लगी हुई थी। प्रतीक्षा सूची को कम करने के लिए रेलवे की ओर से चार दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया। इनकी सारी सीटें हाउसफुल हो चुकी हैं। इसके बावजूद ऐसी कुछ ट्रिक हैं, जिसके जरिए आप अब भी अपने घर आने के लिए टिकट हासिल कर सकते हैं। यहां हम आपको ऐसे ही तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसमें एक ट्रिक तो बेहद आसान है और इससे सेम डेट में यानी यात्रा की तारीख को ही टिकट हासिल किया जा सकता है। एक और खास बात है कि इसके लिए आपको तत्‍काल टिकट का एक्‍सट्रा चार्ज भी नहीं देना होगा।

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...