कुछ दिन पहले दिल का दौरा पड़ने से हरियाणा की सुल्तान का मौत हो गई है. कैथल के बुढ़ाखेड़ा गांव के सुल्तान बुल ने कैथल का ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया. उनके मालिक नरेश का कहना है कि सुल्तान जैसा ना कोई था और शायद ना कोई होगा. उसी के वजह से आज पूरे उत्तरी हरियाणा में लोग हमें जानते हैं | वह बताते है की हम ऐसा इसीलिए बोल रहे है जो इसके जैसा कोई नहीं है क्योंकि आज से कुछ दिन पहले राजस्थान में लगे पशु मेले में इसकी भी बोली लगायी गयी थी | आप इसकी कीमत जानकर हैरान रह जायेंगे | बता दे की इसकी कीमत पुरे 21 करोड़ लगायी गयी थी जी हां दोस्तों

Sultan said goodbye world the price used crores the semen used sell in  lakhs nchr | Sultan ने कहा दुनिया को अलविदा, करोड़ो में लगती थी बोली तो  लाखों में बिकता था

इसका मालिक नरेश बताते है की  सुल्तान को हमने बचपन से पाला है | उसको अपने बच्चे की तरह लाड-दुलार दिया, लेकिन आज उसके चले जाने के बाद परिवार में एक कमी सी महसूस हो रही है. खाली खूंटा नरेश को दुखी करता है. हर वक्त बस उसकी तस्वीर को निहारते रहते हैं. उसके अवार्ड देखते रहते हैं | बता दे की नरेश ने अपनी जिंदगी में ढेर सारा इनाम भी जीते थे |

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये
21 करोड़ रुपये के कीमत वाले भैसे की हुई मौ'त - Positive Bharat

नरेश बताते है की आज हम को जो कोई भी जानता है वो नरेश की वजह से जानता है | पशु मेलों में तहलका मचाने वाले सुल्तान ने नरेश व उसके परिवार को इतना नाम दिलाया कि आज हर कोई इन्हें सुल्तान की वजह से ही जानता है | हर एक प्रतियोगिता में सुल्तान ने झंडे गाड़े हैं. यहां तक कि हरियाणा की म्यूजिक एलबम मे भी सुल्तान ने अपना रोल अदा किया है |

Death of Sultan Bull now only memories are left of Sultan hrrm - हरियाणा:  खूंटा खाली है, घर का एक आंगन सुना पड़ा है, अब बस यादें ही रह गई हैं 'सुल्तान '

नरेश का कहना है कि सुल्तान के चले जाने का दुःख इतना है कि उसकी याद दिल से जाती ही नहीं. अब कोशिश करेंगे कि किसी को परवरिश देकर उसके जैसा बनाएं, लेकिन उसकी कमी तो पूरी नहींं होगी. नरेश की आंखों के सामने ही सुल्तान की दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई जिसका दुख असहनीय है. उनकी मौत पर दुख जताने पशु प्रेमी दूर दूर से पहुंच रहे हैं |

सुल्तान' की हार्ट अटैक से मौत, मेले में लगी थी करोड़ों की बोली, लाखों में  बिकता था सीमन - sultan died of heart attack crores was bid in the fair

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...