मौसम विभाग के अनुसार एक guideline जारी किया गया है | जिसमे पुरे बिहार में अगले दो से तीन दिनों के लिए बारिश की संभावना है | वहीँ इस अवधि में कही-कही हलकी बारिश भी हो सकती है | और बताया गया है की इस अवधि में कही कही भारी वर्षा कही नहीं भी हो सकती है| और इसमें तापमान ३०-३३ डिग्री तक रहेगी | बताया गया है

आकाश में बादल और धुप की स्थिति लोगो को गर्मी से तबाह कर सकती है | और इसके साथ -साथ 10-१३ किलोमीटर की रफ़्तार से पुरबा हवा भी चलने की संभावना है |

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

अभी नहीं करे फसलो पर स्प्रे

बड़े वैज्ञानिको का कहना है की अगर आप अभी फसलो पर कित्नास्क दवाओ का उपयोग करते है तो वह नहीं काम करेगा कियुकी तुरंत बारिश हो जायेगी इसीलिए इसका असर नहीं होगा | वही अगर आप इसका प्रयोग उस दिन कीजियेगा जिस दिन आसमान साफ़ रहेगी धुप खिली रहेगी | तो बहुत कारगर साबित होगी |

इन जिलो को बारिश की अलर्ट

मौसम विभाग ने पश्चिमी बिहार और मध्य बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है। जिन जिलों में अगले कुछ घंटे के दौरान बारिश के आसार हैं उनमें… पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, अररिया, किशनगंज शामिल हैं। इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में भी बारिश का स्थिति बनी हुई है। कई जिलों में अगले दो दिनों तक बारिश का अनुमान जताया गया है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...