बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड (Madrasa Education Board) ने छात्रों को खुशखबरी दी है. बोर्ड से मौलवी यानी 12वीं पास करने वाले छात्र अब दिल्ली विवि, जेएनयू और इग्नू से स्नातक की पढ़ाई कर पाएंगे। इसकी जानकारी बोर्ड के एकेडेमिक इंचार्ज मो. नूर इस्लाम ने दी है. उन्होंने बताया कि मौलवी के प्रमाण पत्र को अब दिल्ली विवि, जेएनयू आदि में मान्यता मिल गयी है। अब छात्र आगे की पढ़ाई के लिए इन विवि में नामांकन ले पायेंगे।

बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मो. अब्दुल कयूम अंसारी ने बताया कि बोर्ड द्वारा किए गए प्रयासों के बाद ये सफलता हाथ लगी है. इसके साथ ही मदरसा बोर्ड के छात्रों को अब से नेशनल लेवल पर पहचान मिल पाएगी. ये पुरे बिहार केलिए बहुत ही अच्छी खबर है | बिहार एक ऐसा राज्य है जिसे पुरे देश में इसे घ्रीना के नजरिया से देखा जाता है | कियुकी अगर पुरे देश की बात की जाए तो पुरे भारत में बता दे की सबसे गरीब राज्य बिहार ही है | और बिहार में अब सिक्षा वयवस्था को संभाला जा रहा है जिससे पुरे बिहार वाशी को सुविधा मिले |

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...