कोई भी इन्सान हो उसका लोगो से अच्छी तरीके से बात करना ही उसे एक महान इन्सान बनाता है । चाहे वह किसी भी तरह का काम करता हो लेकिन कुछ लोग महज चार दिनों की मेहनत में सफलता पाना चाहते हैं । आज की कहानी एक ऐसे दुकानदार पर है जो अपनी पॉपकॉर्न बेचने के लिए ऐसा जुगाड़ लाए है जिससे वह सोशल मीडिया पर मशहुर हो गय है । लोग उन्हें शाबाशी दे रहें है । खासकर युवावर्ग को जीवन में कुछ कर गुजरने के लिए प्रेरित करता है।

https://twitter.com/Random_Uncle_UK/status/1432975195359387651?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1432975195359387651%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapanabihar.com%2Fpost%2F17227

आपको बता दे की इस मज़ेदार वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कोयंबटूर में एक पॉपकॉर्न बेचने वाला दुकानदार संगीत बजाकर पॉपकॉर्न बेच रहा है। यह संगीत किसी रेडियो, टेपरिकॉर्डर या मोबाइल फोन से नहीं बज रही है, बल्कि पॉपकॉर्न की बर्तनों से निकल रही है।

संगीत की आवाज इतनी मधुर है कि आप सुनकर संगीतमय हो जाएंगे। पॉपकॉर्न बेचने वाला दुकानदार महज कलछुल और बर्तनों की मदद से बेहतरीन धुन बजा रहा है। साथ ही पॉपकॉर्न को भी मिक्स कर रहा है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...