सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से एक कपल की दूसरी शादी का इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है | दूल्हा-दुल्हन की यह शादी दुल्हन के बेटे ने संपन्न करवाई थी |

इसमें कोई शक नहीं है कि वक्त के साथ बदलते रहना बहुत जरूरी होता है. दुनिया में हो रहे बदलावों की झलक सोशल मीडिया पर साफ तौर पर नजर आ जाती है. इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा शादी का एक वीडियो एक ऐसी ही कहानी बयां कर रहा है. यह वीडियो आपको इमोशनल कर देगा |

बेटे ने खुद कराई मां की शादी

समाज में दूसरी शादी करना अब कोई टैबू नहीं रह गया है. ऐसे बहुत से लोग हैं. जो तलाक या पार्टनर के गुजर जाने के बाद किसी और से शादी कर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ जाते हैं. सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक वेडिंग वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बच्चा अपनी मां की दूसरी शादी करवाते हुए नजर आ रहा है.

View this post on Instagram

A post shared by UnShaadi (@unshaadi)

अगर आपने कभी क्रिश्चियन वेडिंग देखी होगी तो उसके रीति-रिवाजों से भी काफी हद तक वाकिफ होंगे. यह शादी भी उन्हीं रिवाजों के साथ संपन्न हुई है. दुल्हन व्हाइट गाउन (Bridal Outfit) में और दूल्हा पैंट सूट में नजर आ रहा है. दुल्हन के बेटे ने ब्लैक Tuxedo पहना हुआ है.

वीडियो में बच्चा चर्च के फादर की तरह माइक पर सबको शादी संपन्न होने की खुशखबरी सुना रहा है. फिर वह अंकल यानी दूल्हे को अपनी मां को ‘किस’ करने के लिए कहता है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...