दोस्तों गर्मी का महिना आ चूका है और स्कूलों में गर्मी छुट्टी भी हो चुकी है लोग घुमने के लिए बाहर से घर आ रहे है र इसी बीच में अचानक ट्रेन में भीड़ भी बढ़ जाति है इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

Also read: Bullet Train Update : बुलेट ट्रेन पर आया रेल मंत्री का बड़ा बयान बताया क्यूँ प्रोजेक्ट में हो रही है देरी, जानिये…

आपको बता दूँ की धनबाद से आनंद विहार के लिए एक-एक फेरे स्पेशल ट्रेन लगाएगी. इसके सम्बन्ध में रेलवे के वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 02395/02396 धनबाद-आनंद विहार-धनबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल कोडरमा-गया-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते चलेगी।

Also read: राजधानी पटना में अब आप देख पायेंगे IPL मैच एक साथ 50 हजार दर्शक बैठने की होगी क्षमता, जानिये पूरी बात…

जबकि गाड़ी संख्या 02395 धनबाद-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 19 अप्रैल से धनबाद से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। साथ ही यह ट्रेन वापसी में गाड़ी संख्या 02396 आनंद विहार-धनबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 20 अप्रैल को आनंद विहार से 19.20 बजे खुलकर अगले दिन 16.54 बजे धनबाद पहुंचेगी।

Also read: बिहारवासियों को मिला बड़ी सौगात बिहार ने बनने जा रही २ बड़े हवाईअड्डे, मिला मंजूरी!

वहीँ गर्मी को ध्यान में रखते हुए एक मई से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को छपरा से प्रस्थान कर सिवान से 18.30 बजे, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा दूसरे दिन बुढ़वल, सीतापुर, बरेली तथा मुरादाबाद से छूटकर आनंद विहार टर्मिनस 11.50 बजे यह ट्रेन पंहुचेगी.

Also read: Indian Railway : दानापुर-सिकंदराबाद एवं नई दिल्ली-सहरसा के बीच में रेलवे चलाने जा रही है स्पेशल ट्रेन, यह होगी रूट टाइम…

साथ ही दोस्तों गाड़ी संख्या 05060 लालकुआं-हावड़ा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी लालकुआं से 14.00 बजे प्रस्थान कर किच्छा, भोजीपुरा, पीलीभीत, पूरनपुर, मैलानी, गोला गोकरननाथ, लखीमपुर, सीतापुर, बुढ़वल, गोंडा दूसरे दिन बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, कप्तानगंज, पडरौना, तमकुही रोड, थावे, सिवान से 06.55 बजे, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर , समस्तीपुर, बरौनी, किऊल, जसीडीह, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्द्धवान तथा बंडेल छूटकर हावड़ा 21.30 बजे पंहुच जायेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...