Posted inInspiration

पिता की अन्त्योष्टि के लिए सुजीत रोज लगाते है एक पौधा

अपने पुरखो की याद में तर्पण की पौराणिक परम्पराव का निर्वहन सदीओ से हो रहा परन्तु मोहनपुर के पर्यावरण सेवी सुजीत कुमार भगत ने इसके लिए एक अनूठी पहल स्टार्ट की है | सुजीत अपने पिता के निधन के बाद गंगा तत पर मुखागिन देने की धार्मिक परम्पराओ के निर्वहन के साथ ही उनकी याद में उनकी अन्त्योष्टि दिन से दौद्षा के एक प्रतिदिन अलग – गावों में जा कर अपने पिता के याद के लिए एक पौधा लगाये है |