Posted inNational

Bihar: औरंगाबाद के आमस से दरभांग तक बनेगा बिहार का पहला 4 लेन एक्सप्रेस वे, पढ़े पूरी खबर

बिहार(bihar) में इन दिनों सड़को का कार्य बहुत ही तेजी से किया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दे की उत्तर बिहार (uttar bihar) को एक और नया नेशनल हाईवे (nantional highway) मिलेगा। कोसी और पूर्णिया (purnea) प्रमंडल को पटना (patna) से सुगम सम्पर्कता प्रदान करने के लिए ग्रीनफील्ड यानी एक नई फोर लेन सड़क बनाई जाएगी। इस सड़क की शुरुआत वैशाली (vaishali) के बिदुपुर से होगी जो पूर्णिया में समाप्त होगी। पथ निर्माण विभाग अभी इस प्रस्ताव पर काम कर रहा है। केंद्र सरकार (central goverment) के सहयोग से इस सड़क का निर्माण पूरा किया जाएगा।