Posted inNational

खुशखबरी! मेड इन इंडिया हाइब्रिड फ्लाइंग कार इस दिन होगी लॉन्च, सरकार ने जारी की तस्वीरें

फ्लाइंग कार (flingh car) यानी उड़ने वाली कार अब सिर्फ फिल्मों के ग्राफिक्स, बच्चों के कार्टून और कहानियों की बात नहीं रहेगी। कार के हवा में उड़ने का सपना अब सच होता दिख रहा है। दरअसल, अमेरिका (america) का फेडरल एविएशन ऐडमिनिस्ट्रेशन फ्लाइंग कार (flingh car) को उड़ने की परमिशन दे चुका है। कई कंपनियां इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम कर रही हैं। भारत की विनाटा एयरोमोबिलिटी कंपनी का नाम भी इस सूची में शुमार हो गया है। चेन्नई स्थित यह कंपनी एक हाइब्रिड फ्लाइंग कार (hybrid flingh car) बना रही है। कंपनी ने पहली बार इस कार के मॉडल को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिखाया।