यमन में कुछ मछुआरों की किस्मत उस वक्त पलट गई, जब व्हेल के पेट के अंदर से एक दुर्लभ खजाना उनके हाथ लगा. मिली जानकारी के मुताबिक 35 मछुआरों का एक समूह सेरिया के तट पर अदन की खाड़ी में मछली पकड़ने के लिए निकला था. इसी दौरान उनकी नज़र एक मृत विशाल व्हेल पर पड़ी. बाद में मछुआरों ने मछली के शव को काटा तो उन्हें उसके पेट के अंदर काले रंग का दुर्लभ खाजाना ( एम्बरग्रीस) मिला.

अनुमान है कि मछुआरों को व्हेल के पेट से जो खजाना (एम्बरग्रीस) मिला है, उसकी कीमत करीब 1.5 मिलियन डॉलर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मछुआरों ने बताया कि जैसे ही वो मछली के करीब पहुंचे, उन्हें तेज़ गंध आई. उन्हें महसूस हुआ कि इस व्हेल के अंदर कुछ है. यही कारण रहा कि उन्होंने व्हेल को हुक करने का फैसला किया.

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

जैसे ही मछुआरों ने व्हेल का पेट चीरा कीमती एम्बरग्रीस उनके सामने था. मछुआरों ने व्हेल के पेट से निकले खजाने को आपस में मिलकर बांटने का फैसला किया.इसी तरह कुछ वक्त पहले थाईलैंड की एक महिला के हाथ 2 करोड़ रुपए का कीमती खजाना हाथ लगा था. 49 वर्षीय सिरिपोर्न नियामरिन नाम की महिला बीते 23 फरवरी 2021 को समुद्र किनारे पर टहल रही थी.

 इसी दौरान उसकी नज़र समुद्र में तैरते हुए एक बड़े टुकड़े पर पड़ी. जब पास जाकर उसने देखा तो उसकी आंखें खुली रह गई! दरअसल, महिला जिसे मछली की उल्टी मात्र समझ रही थी, वह करोड़ों की चीज़ थी. उसकी कीमत करीब 2 करोड़ रु आकी गई थी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...