बिहार बोर्ड ने अपने नतीजे बीते दिन घोषित कर दिए हैं बिहार बोर्ड के मुताबिक इस साल कुल 1684000 विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था उसमें से 1200000 विद्यार्थी लगभग पास किए हैं 78 % is bar result Aaya Hai
हम आपको बता दें कि इस बार टॉप टेन में कुल 101 विद्यार्थियों ने अपना कब्जा बनाया है जिसमें से एक तिहाई लड़कियां भी शामिल है|
और तुलसी चौधरी ने भी नदिया में ग्राम में 426 मार्क्स लाकर अपने गांव का नाम गौरवान्वित की है|
वही गांव घर में लक्ष्मी नारायण चौधरी की बेटी तुलसी चौधरी ने 426 अंक लाकर अपने पिता का और सारे गांव का मान प्रतिष्ठा ऊंचा कर दिया |