गंगा के जलस्तर में पिछले 24 घंटे में कमी आई है. पटना के सभी गंगा घाटों पर जलस्तर पहले से कम हुआ है और अब गंगा घाटों के ऊपर चढ़ा पानी नीचे उतरने लगा है. पटना के दीघा घाट पर पिछले 24 घंटे में गंगा का जलस्तर उन 40 सेंटीमीटर नीचे गया है. जबकि गांधी घाट पर 30 सेंटीमीटर और हाथी दर में 6 सेंटीमीटर की कमी आई है | गंगा का जलस्तर अभी भी पटना के दीघा घाट पर खतरे के निशान से 84 मीटर ऊपर है |

इसी तरह आप पटना के गांधी घाट पर गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 144 सेंटीमीटर ऊपर है. लेकिन जल संसाधन विभाग और केंद्रीय जल आयोग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक अगले 48 घंटे में गंगा का जलस्तर और नीचे आ जाएगा. गंगा का पानी एक बार नीचे जाना शुरू होता है. तो उस में लगातार गिरावट दर्ज की जाती है. 3 दिन पहले बक्सर में गंगा के जलस्तर में कमी आई थी |

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

उसके बाद ही यह माना गया था कि पटना में भी गंगा का जलस्तर नीचे जाएगा. पटना के जिन निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुसा हुआ था. वह भी अब धीरे-धीरे कम हो रहा है|

गंगा नदी से सटे पटना की सुरक्षा दीवार के किनारे झुग्गी झोपड़ियों में जो पानी घुस गया था. वह अब धीरे-धीरे निकलने लगा है. राजधानी के पहलवान घाट बरहरवा घाट के साथ-साथ दूसरा राजापुर पुल और दीघा इलाके में सुरक्षा दीवार के उत्तर जो पक्के मकान और झुग्गी झोपड़ियां हैं.

वहां पानी जमा हो गया था. वह भी अब निकलने लगा है. पटना जिला प्रशासन अब तक के बाढ़ को लेकर अलर्ट मोड में बना हुआ है. हालांकि ज्यादातर में आई कमी से सब ने राहत की सांस ली है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...