इंडियन रेलवे मंत्रालय ने डेवलपमेंट आरएलडीए के माध्यम से भारत के कुल 109 स्टेशनों को devlop कर डेवलपमेंट योजना के तहत इसे वर्ल्ड क्लास बनाने की योजना बनाई है | इसमें झारखंड से जसीडीह, धनबाद और टाटानगर रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया है.को शामिल किया गया है | और rlda के इस योजना में बाबा नगरी झारखंड का फेमस स्टेशन जसीडीह को भी शामिल किया गया है | और जसीडिह को गांधीनगर बनारस स्टेशन के तर्ज़ पर विकसित किया जाएगा |

इस योजना को जसीडीह स्टेशन को पूरी डेवलपमेंट करने के लिए करीब 1000 करोड़ रुपए की लागत से खर्च करने की योजना तैयार की गई है | और इसमें यात्रियों को बहुत हाईटेक सुविधा मिलेगी एयरपोर्ट जैसे एहसास मिलेगा और जसीडीह स्टेशन को फैलाया जाएगा चारों तरफ उसका दायरा बढ़ेगा और जसीडीह स्टेशन के दोनों तरफ से ओवरब्रिज बनाए जाएंगे |

और जसीडीह स्टेशन के समीप में पास में ही एक फाइव स्टार होटल की खोलने की भी योजना है | और साथ में ही इस तक पहुंचने के लिए 1000 यात्रियों को स्टेशन तक हैंडल किया जाएगा | शॉपिंग मॉल स्टूडेंट स्पोर्ट्स रूम ऑडियो-वीडियो स्टेशन के खास आकर्षण होंगे नया प्लेटफार्म बनेगा रेलवे स्टेशन के लिए अनुकूल होगा स्टेशन में फैमिली के लिए एक बड़ा शा कॉन्फ्रेंस हॉल का निर्माण भी होने वाला है |

इस संबंध में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि मेरे विशेष अाग्रह पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जसीडीह स्टेशन को RLDA के रि-डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट में शामिल किया है. इस प्रोजेक्ट में जसीडीह स्टेशन को वर्ल्ड क्लास के रूप में विकसित किया जायेगा. यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधा का एहसास स्टेशन में होगा. प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने संताल परगना को विकास की प्राथमिकता सूची में रखा है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...